उचित मूल्य की दुकान से बांटा कंकड़ और मिट्‌टी मिला हुआ अनाज, ग्रामीण में आक्रोश

0

वीरेंद्र बसेर, घुघरी

ग्राम पंचायत घुघरी के हितग्राहियों को उचित मूल्य की दुकान से कंकड़ मिला हुआ अनाज दिया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है गेहूं में मिट्टी और कंकड़ 50% से भी ज्यादा आ रहे हैं। 

इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्राम पंचायत घुघरी के लेटर पैड पर ग्रामीणों ने इसे लेकर पंचनामा बनाया। ग्रामीण विक्रम, कैलाश निनामा आदि ने बताया अक्टूबर माह का जो अनाज दिया गया है उसमें 50% मिट्टी और कंकड़ है। हितग्राहियों को ऐसा ही अनाज बांट दिया गया है। पंचनामा में ग्रामीणों ने लिखा कि हितग्राही द्वारा जो अनाज दिया गया है उसे वापस लिया जाए और दूसरा अनाज दिया जाए। पंचनामा बनाते समय उपसरपंच भारतसिंह राठौर, सचिव गोपालदास वैरागी, सरपंच पति गोवर्धन मालीवाड़ आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.