सुदूर ग्रामीण इलाके में पथरीले व पहाड़ी रास्तो पर एसपी जैन की ट्रैकिंग,आदिवासी संस्कृति तथा रहन सहन से हुए रूबरू
रायपुरिया लवेश, स्वर्णकार
जिले के एसपी अगम जैन रायपुरिया थाना क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में सुबह- सुबह ट्रैकिंग पर निकले। उनके साथ रायपुरिया टीआई राजकुमार कुंसारिया भी मौजूद थे । एसपी अगम जैन रायपुरिया थाना क्षेत्र के आंतरिक ग्रामो में पैदल भृमण के लिए निकले।
