दो मोटरसाइकिल की आमने सामने दुर्घटना में एक युवक गंभीर, कई बार फोन लगाने के बाद भी नहीं पहुंची 108 एंबुलेंस, निजी वाहन से ले गए अस्पताल

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर जिले के नानपुर में आए दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। नाबालिग बेधड़क वाहनों को चला रहे हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। जिम्मेदार पुलिस भी ध्यान नहीं दे रही। ग्राम में बेधड़क सड़कों पर वाहन दौड़ा रहे है।

बुधवार शाम को खंडवा बड़ौदा रोड पुलिस कॉलोनी के सामने दो मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें दोनों ही वाहनों के वाहन चालक गंभीर घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि 1 घंटे तक यह दोनों घायल सड़क पर तड़पते रहे पर न तो समय पर 108 एंबुलेंस आ पाई ना कोई, जिससे बाइक में बैठे छोटे-छोटे बच्चे भी रोते रहे। 1 घंटे के बाद जब परिजन घटनास्थल पर आए तो उनका गुस्सा देखने को मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि 1 घंटे से हम 108 पर फोन लगा रहे हैं पर अभी तक कोई भी वाहन उपलब्ध नहीं हुआ, जिससे निजी वाहन पर मरीज को ले जाया गया। आपको बता दें कि पूरे जिले में स्वास्थ्य व सुरक्षा को लेकर कोई भी ग्रामीण संतुष्ट नहीं लेकिन जिम्मेदार विभाग कुंभकरण की नींद सोया हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि नानपुर स्वास्थ्य केंद्र हमेशा चर्चाओं में रहता है। कभी महीनों तक डॉक्टर नदारद रहते हैं तो कभी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं होती है। उक्त सड़क दुर्घटना में युवक के दोनों पैर टूटे हुए दिखाई दे रहे हैं व एक को गंभीर चोट दिखाई दे रही है। गोवर्धन पूजन होने से पूरे नगर में बेधड़क वाहन चला रहे युवकों पर प्रशासन की कोई कार्रवाई न करना कई सवालों को जन्म दे रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.