जैन मंदिर की बहुप्रतीक्षित प्राण प्रतिष्ठा 26 नवंबर को आचार्य श्रीमद विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी के सान्निध्य में सम्पन्न होगी
अर्पित चोपड़ा, खवासा
खवासा जैन मंदिर की बहुप्रतीक्षित प्राण प्रतिष्ठा 26 नवंबर 2022 शनिवार को आचार्य श्रीमद विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी के सान्निध्य में सम्पन्न होगी। लंबे अंतराल से प्राण प्रतिष्ठा की राह देख रहा खवासा का त्रिस्तुतिक जैन श्री संघ बुधवार को चातुर्मास हेतु झाबुआ विराजित गच्छाधिपति के पास पहुँचा था जहाँ पुण्य सम्राट, राष्ट्रसंत श्रीमद विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी महाराज के पट्टधर, गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी ने असीम अनुकंपा करते हुए झाबुआ में खवासा मंदिर की प्रतिष्ठा का मुहूर्त प्रदान किया। प्रतिष्ठा मुहूर्त पाते ही संघ के सदस्य भावविभोर हो गए। आचार्यश्री ने खवासा के नवनिर्मित मंदिर में भगवान मुनिसुव्रत स्वामी की प्रतिमा की प्रतिष्ठा के लिए मगदर सुदी 3, शनिवार का मुहूर्त प्रदान किया।
