जोबट नगर परिषद अध्यक्ष भाजपा के राहुल इमानवेल का बनाना तय ?

- Advertisement -

आकाश उपाध्याय @ जोबट

लगभग 11 माह पूर्व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शीर्ष ईसाई धर्म गुरू पोप फ्रांसिस से सौहार्दपूर्ण मुलाकात की थी । इस मुलाकात को लेकर जहां ईसाई समुदाय में काफी उत्साह था तो राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ व भारतीय जनता पार्टी ने भी प्रसन्नता व्यक्त की थी । कहा जा रहा था हम वसुवैध कुटुम्बकम की भावना में विश्वास रखते है और सभी धर्मो का सम्मान करते है । कहा जा रहा था यह मुलाकात इतिहास की पुस्तकों का विषय है  यह मुलाकात सद्भावना, शांति ओर अंतर धार्मिक संवाद की दिशा में एक बडा कदम है । कहा जा रहा था पुरा देश मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के रास्ते की ओर बढ रहा है । ईसाई धर्म गुरू पोप फ्रांसिस से प्रधानमंत्री की मुलाकात व इस मुलाकात के समर्थन में कितनी सच्चाई है यह जोबट नगर परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव में साफ हो जायेगा क्योकि यहा बहुमत वाली परिषद में अध्यक्ष पद के एक मात्र दावेदार राहुल इमानवेल ईसाई समुदाय से है ।

हाल ही में हुए जोबट नगर परिषद के चुनाव में कई चौकाने वाले परिणाम आये है कांग्रेस केवल तीन पार्षदो पर सिमट गई तो तीन निर्दलीयो ने भी अपना दम दिखाया है । वही भाजपा 09 पार्षदो के साथ एक बार फिर अपनी परिषद बनाने जा रही है । लेकिन सबसे रोचक तथ्य यहा यह है की अध्यक्ष पद के लिये भाजपा का मुख्य चेहरा रही पुर्व परिषद अध्यक्ष रमिला चौहान चुनाव हार गई वही भाजपा के पास 9 पार्षदों में केवल एक ही एसटी चेहरे के रूप में वार्ड 15 के पार्षद राहुल इमानवेल है । सीधे तौर पर कहा जाये तो अब भाजपा की परिषद में अध्यक्ष के वो एक मात्र दावेदार है व इनको अध्यक्ष बनाना तय है । डिलीस्टींग की मांग के बाद कई संगठनो द्वारा दोनो जिलो में भाजपा के ईसाई समुदाय से पार्षद का टिकट देने के बाद जमकर विरोध देखने को मिला था लेकिन अगर बात भाजपा के सद्भावना, शांति व अंतर धार्मिक संवाद व मोदी की पोप फ्रांसीस से मुलाकात की करे तो राहुल ईमानवेल को अध्यक्ष बनाना तय है । वैसे भी राहुल इमानवेल एक धर्म विशेष का काई प्रमुख चेहरा नही होकर साधारण जीवन यापन करने वाले शख्स है । नगर में चर्चा यह भी है की भाजपा अपनी एक परम्परागत सीट खाली कर यहा से पुर्व अध्यक्ष श्रीमती रमीला चौहान को पार्षद बनाकर अध्यक्ष बनायेगी लेकिन यह प्रकिया अगले 6 माह की है ऐसे में भाजपा परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव में दावेदारी को छोड नही सकती, उसे कीसी भी हाल में अपना अध्यक्ष बनाना ही होगा । सुत्रो से जानकारी मिली है की भाजपा संगठन में जोबट नगर परिषद अध्यक्ष को लेकर कॉफी मंथन चल रहा है अब परिणाम क्या होगा यह तो निर्वाचन आयोग द्वारा अध्यक्ष पद के चुनाव की तय तारिख को ही पता चलेगा लेकिन बहुमत व एक मात्र दावेदार के बाद भी जोबट नगर परिषद अध्यक्ष का पद भाजपा के लिये कठिन राह नजर आ रही है वही अगर बात भाजपा विचारधारा की करे तो राहुल इमानवेल का अध्यक्ष बनाना तय होगा ।