पारा के कोठारी परिवार द्वारा टीकाकरण का आयोजन

0

पारा। जीव दया प्रतिपालक भगवान नेमिनाथजी के केवल ज्ञान कल्याण के शुभ अवसर पर पुण्य सम्राट जयंतसेन सूरीजी मा.सा. की दिव्य आशीष से एवम श्रीनित्यसेनसुरिश्वरजी जयरत्नसुरिश्वरजी की प्रेरणा से लंपि वायरस नामक भयानक बीमारी से ग्रसित गौवंशो के टीकाकरण का एक दिवसीय शिविर का आयोजन कोठारी परिवार पारा के योगदान से सामुदायिक पशु चिकित्सको के सहयोग से 25/9/2022 को आयोजन किया गया जिसमें पारा एवं आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में गोपाल को ने अपने पशुओं को लाकर टीकाकरण कराया साथ ही साथ शिविर को का आयोजन वलोला नवापाड़ा नरसिंहपुरा आदि पंचायतों में भी किया जाएगा।

परिवार के पलाश कोठारी ने बताया कि 1500 से अधिक गोवंश का टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया। इस अवसर पर अ.भा राजेंद्रजैन नवयुग परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश छाजेड़, जैन श्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश तलेसरा परिषद अध्यक्ष दिलीप कोठारी महामंत्री अनोखी नाहटा जनपद सदस्य रानीसाहेबा धर्म रक्षक के वालसिंह मसानिया, पशु चिकित्सक अश्विन चौहान चेनसिंह बामनिया, सहित पूरा स्टाफ उपस्थित था हेमेंद्र बाफना रिंकू छाजेड़ सतीश अजनार एवं परिवार के कनक मल कोठारी राजेन्द्र कोठारी विजय कोठारी शांतिलाल कोठारी, प्रकाश कोठारी,संजय कोठारी, नरेश कोठारी अर्पित कोठारी एवम युवा जन उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.