वार्ड 12 के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील को लेकर पूर्व विधायक ने किया जनसंपर्क

0

पेटलावद। नगर परिषद पार्षद चुनाव अब अंतिम दौर में चल रहा है। कल शाम 5 बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी केवल घर घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे। इसी कड़ी में वार्ड 12 के भाजपा प्रत्याशी रेखा प्रदीप पटवा द्वारा शुरू से ही घर घर जाकर जनसंपर्क किया जा रहा है। इस जनसंपर्क में उन्हें अपार जनसमर्थन वार्ड के लोगो का मिल रहा है।
उनके जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधायक निर्मला भूरिया भी यहां पहुंची थे। यहां सबसे पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इसके बाद जनसंपर्क कर वार्डवासियों से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पटवा को वोट देने की अपील की। साथ ही भाजपा की केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विकास कार्यों को घर घर जाकर बताया। श्रीमती पटवा द्वारा लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनना एवं समाधान करने में सहयोग करना लगातार देखा जा रहा है। लोगों से जनसंपर्क के दौरान श्रीमती पटवा ने बताया कि वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए राजनीति में आये है और अपने क्षेत्र के लोगों के हित की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे। इस दौरान उन्होंने लोगो से जनसम्पर्क किया ओर उन्हें वोट डालने की अपील की है।
भाजपा क्यों नहीं कर रही बागी को निष्कासित:
आपको बता दे कि इस वार्ड में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ भाजपा के नेता आजाद गुगलिया ने अपनी पत्नि को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़ा किया है। यहां सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि पार्टी पदाधिकारी आखिर क्यों इन बागी पर कार्यवाही नही कर पा रहे है। आखिर ऐसी क्या वजह है जो पेटलावद में भाजपा के बागियों को निष्कासित नही किया जा रहा है। जबकि जिले में हर जगह भाजपा ने पार्टी के विरोध में खड़े नेताओं को निष्कासित कर दिया है। देखना यह दिलचस्प होगा कि अगले एक दो दिन में इन बागियों पर कार्यवाही होती है या नही…

Leave A Reply

Your email address will not be published.