वार्ड 7 से चुनाव प्रचार में जुटे प्रत्याशी, कोई समर्थकों के साथ ढोल ढमाकों के साथ तो कोई सादगी से कर रहा प्रचार
थांदला। थांदला चुनावी रंग में पूरा नगर रंगा हुआ । ऐसे में वार्ड क्रमांक 07 अलग ही रंग में नजर आ रहा है। पूरे नगर में जहा वार्ड क्रमांक 6 जहा से कांग्रेस ने आपने पांव पीछे खींच कर भाजपा को र्निविरोध जीत दिलाई तो वही वार्ड क्रमांक 7 जहा कांग्रेस अपना प्रत्याशि ही नही मिल पाया , यहां भाजपा की लड़ाई अपनी ही वार्ड के बागी भाजपा प्रत्याशि ज्योति राठोड़ से है। जहा एक और सारिका राकेश मेहता चुनाव के आरंभ से पूरे वार्ड से लगातार में संपर्क में जुटी है तो वही ज्योति राठौड़ मोन जनसंपर्क कर रही है ।
