मुस्लिम बहुल वार्ड 13 में भाजपा दे रही कांग्रेस को कड़ी टक्कर, भाजपा कांग्रेस की ओर से प्रचार चरम पर

0

रितेश गुप्ता, थांदला
वार्ड नंबर 13 मुस्लिम बहुल्य वार्ड रहा है, लेकिन आज से लगभग 10 वर्ष पूर्व इस वार्ड से भाजपा की सुनीता नटवर पंवार ने कांग्रेस प्रत्याशी को पराजित कर पहली बार वार्ड में भाजपा का कमल खिलाया था। इसके बाद वर्ष 2017 से 22 तक कांग्रेस के पास पार्षद की सीट रही। इस बार चुनाव में वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस के प्रत्याशी फरजमान उर्फ फरूलाला की पत्नी नसीम बानो मैदान में है, तो वहीं भाजपा ने इस बार काफी मंथन करने के बाद युवा प्रत्याशी गुलरेज खान की माता एवं ऑल इंडिया हज वेल्फेयर कमेटी के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व एसबीआई बैंक के डिप्टी मैनेजर की धर्मपत्नी नसीम अब्दुल समद खान को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है, आंकलन लगाए जा रहे थे कि भाजपा की ओर से वार्ड नंबर 13 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आरती सिसौदिया खड़ी रहकर वार्ड के चुनाव परिणामों को प्रभावित करने की कोशिश करेगी। लेकिन भाजपा अपना अधिकृत उम्मीदवार नसीम अब्दुल समद खान को योग्यता के आधार पर बनाया तो पार्टी संगठन को सर्वोपरि मानते हुए आरती सिसौदिया ने 15 तारीख को अपना नामांकन वापस लेकर भाजपा को अपना समर्थन दे दिया, जिससे इस वार्ड में मुकाबला टक्कर का होता दिखाई दे रहा है। सूत्रों की मानें तो इस वार्ड में भाजपा के मिलनसार, शिक्षित प्रत्याशी गुलरेज खान व उनकी टीम के बुलंद हौसले एवं वार्ड में उनकी मेहनत के दृष्टिगत वार्डवासियों के रुझान भाजपा की ओर दिखाई दे रहे हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी वार्ड नंबर 13 से भाजपा के तत्कालीन उम्मीदवार सुनीता नटवर पंवार ने वर्ष 2012 में जीत हासिल की थी एवं पहली बार इस वार्ड से कमल का फूल खिलाया, लेकिन इस बार कांग्रेस प्रत्याशी नसीम बानो फरजमान खान भी अपने समर्थकों के साथ दिनरात मेहनत में लगे हुए हैं एवं वे भी घर-घर जाकर मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.