चार लोगों ने फॉर्म खींचे, नाम वापसी का कल आखिरी दिन

0

थांदला। नगर परिषद निर्वाचन प्रक्रिया में नाम वापसी का दौर शुरू हो गया है। अभी तक कुल 95 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया है। जिनमें से आज 4 अभ्यर्थियों द्वारा अपना फॉर्म वापस ले लिया गया है। कुछ प्रत्याशी पार्टी से टिकट ना मिलने के पश्चात अपना फार्म वापस ले रहे हैं तो कुछ अभ्यार्थियों ने डमी के रूप में भरा हुआ फार्म वापस लिया जा रहा है। तो कुछ अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने मनाने के प्रयास में पार्टी के पदाधिकारी जुटे हुए हैं। आज दिनांक 14 सितंबर को वार्ड क्रमांक 4 से रामू वर्मा द्वारा, वार्ड क्रमांक 6 से आयुषी विकास अरोड़ा, वार्ड क्रमांक 13 से सुशीला पोरवाल द्वारा अपना फार्म वापस ले लिया है, तो वहीं वार्ड क्रमांक 7 से मोहिनी रोहन कोठारी ने प्रत्याशी सारिका मेहता के समर्थन में अपना फार्म वापस लिया। फिलहाल कल का दिन और शेष है जबकि नाम वापस लिया जा सकता है, कल गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे के पश्चात निर्वाचन में खड़े उम्मीदवारों की संख्या एवं चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया की जाएगी।

आज होगी जोड़ तोड़ 

चुकी अधिकांश वार्डो में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की संख्या 1 से अधिक है जिस कारण भाजपा को प्रत्येक वार्ड में अपने प्रत्याशियों को मजबूत करने हेतु भाजपा समर्पित अन्य प्रत्याशियों से नाम वापसी करवाने हेतु प्रयास किए जाएंगे। अगर भाजपा के प्रयास सफल हो जाते हैं तो कुछ वार्डो में भाजपा की स्थिति मजबूत या र्निविरोध होने की पूरी संभावना है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.