अलीराजपुर। गायत्री प्रज्ञा पीठ बिछोली द्वारा विगत दिवस परम पूज्य गुरूदेव पण्डित श्रीराम शर्मा आचार्य के विचार आदिवासी ग्रामीण क्षेत्रों में जनजन तक पहुंचाने हेतु ग्राम तीर्थ यात्रा आयेाजित की गई। उक्त जानकारी देते हुए गायत्री प्रज्ञा पीठ के बिछोली के वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र रिछीया भगत ने बताया कि 60 से अधिक दोपहिया वाहन व लाउड स्पीकर प्रचार रथ पर यह यात्रा प्रज्ञापीठ बिछोली गायत्री मंदिर से प्रारम्भ होकर ग्राम मोराजी, उमराली, सोण्डवा, साकड़ी, उमरठ, सिरखड़ी, अट्ठा, कोसारिया, आमला, गेंदा, चिखली, छकतला, भोपालिया, मधुपलवी से होती हुई ग्राम लोढनी पहुंची। रास्तेभर ग्राम-ग्राम में पहुंचने पर इस यात्रा का ग्रामीणजनो ने मंगल कलश, पुष्पवर्षा व तिलक कर स्वागत किया। यात्रा में चल रहे ज्ञान रथ के लाउड स्पीकर से प्रज्ञा गीतों गुरूदेव के प्रवचानों व किर्तनों का निरन्तर श्रवण, ग्रामीणों को कराया गया। साथ ही गायत्री माता व यज्ञ भगवान का महत्व भी बताया गया। इसके साथ ही अंधविश्वास व कुरूरितीयों को समाप्त करने की अपील भी ग्रामीणजनो से की गई। पश्चात यह यात्रा ग्राम लोढनी में पहंुची। यहाॅ पर संध्या को दीप यज्ञ किया गया। तथा भजन किर्तन व प्रवचन भी हुए। इन्हें अलीराजपुर से आये पीएस अवास्या व भूरसिंह भिण्डे ने सम्पन्न किया। हम बदलेंगे, युग बदलेगा, हम सुधरेंगे युग सुधरेगा के मिशन मंत्र का जय घोष भी सम्पूर्ण ग्राम तीर्थ यात्रा के रास्तेभर किया गया। इस ग्राम तीर्थ यात्रा के आयोजन में गायत्री प्रज्ञापीठ बिछोली के वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र रिछिया भगत, राकेश कनेश, पुनम निंगवाल, जुगल डावर, रमेश डावर, कुठारिया सस्तिया, पूटम जमरा, नवसिंह जमरा, रूणका जमरा, नवासा कनेश, खमी जमरा, रवि जमरा आदि का सराहनीय योगदान रहा।
Trending
- ‘मेरा थाना मेरा वन’: पिटोल चौकी में पौधारोपण, नए कानूनों की वर्षगाँठ पर जनसुनवाई भी
- मेरा थाना मेरा वन अभियान के अंतर्गत पुलिस वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया
- 49 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 1165 लीटर अवैध ताड़ी जब्त की
- जनपद पंचायत के एसडीओ परमार के स्थानांतरण पर दी बिदाई, कर्मचारियों ने किया स्वागत
- पीएम श्री स्कूल भगोर मे पौधारोपण किया
- डाक बंगले पर डिप्टी कलेक्टर मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारियों ने पौधारोपण किया
- शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर; इस जगह प्रतिबंधित की गई शराब
- नानपुर के आसपास नहीं है आधार सेंटर, जिला मुख्यालय जाने को मजबूर ग्रामीण
- सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह हुआ, डीईओ को दी विदाई
- ई-अटेंडेंस के विरोध में चंद्रशेखर आजाद नगर के शिक्षक हुए लामबंद