यात्री प्रतीक्षालय जीर्ण-शीर्ण बेहाल पड़ा होकर गंदगी भरी

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ कस्बे से बाहर जोबट तिराहे पर वर्षों बना एक यात्री प्रतीक्षालय जीर्ण-शीर्ण हालत में हो रहा है। उसमें भरी गंदगी के कारण कोई भी बैठना नहीं चाहता है यात्रियों ने इसकी मरम्मत तथा सफाई की मांग की है।

आम्बुआ ग्राम पंचायत द्वारा लगभग 20-22 वर्ष पूर्व आम्बुआ – जोबट तिराहे पर एक यात्री प्रतीक्षालय टीन शेड डालकर बनाया था। यहां पर यो तो कोई बस स्टैंड नहीं है केवल एक दो बसें जो कि कस्बे के अंदर नहीं आती है। उन्ही में सवार होने हेतु जो यात्री आते हैं वे प्रतीक्षालय में बैठा करते थे। वर्तमान में यह प्रतीक्षालय गंदगी से भरा है तथा ऊपर  चद्दर भी टूट चुके हैं। जिस कारण यात्री तथा अन्य लोग जो कि धूप तथा वर्षा में बचना चाहते हैं वे  वहां नहीं बैठ पाते हैं। यात्रियों की मांग है कि यात्री प्रतीक्षालय की सफाई तथा मरम्मत की जावे ताकि इसका लाभ यात्रियों को मिल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.