मेघनगर@ लोहित झामर
मेघनगर में औद्योगिक क्षेत्र में बीती रात 8 बजे के पास झील ऑर्गेनिक फेक्ट्री से टेंकर क् GJ24X0854 के माध्यम से केमिकल का पानी एकेविन क्षेत्र मे स्थित भूखंड क्र 174, 175 B खाली पड़ी जमीन में छोड़ा जा रहा था जहा ग्रामीण संगठनो एवं सामाजिक कार्यकर्ता ने मौके पर टैंकर को पकड़ा और पुलिस प्रशसन को अवगत कराया।
सुबह ओध्योगिक क्षेत्र मे सेकड़ो की संख्या मे आसपास से ग्रामीण एवं विभिन्न संगठनों ने पहुंच कर थांदला मेघनगर हाइवे मार्ग पर चक्काजाम कर झील ऑर्गेनिक केमिकल प्लांट पर कार्यवाही की मांग करते हुए केमिकल प्लांटो को पूर्णतः बंद करने की बात पर डटे रहे ग्रामीणों के समर्थन मे मेघनगर नगर परिषद के अध्यक्ष एवं भाजपा पार्षद के साथ नगरवासी भी मोके पर पहुंच गये एसडीएम तहसीलदार थाना प्रभारी की टीम ने मौके पर पहुंच कर चक्काजाम कर रहे ग्रामीणों को कड़ी से कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया ओर मोका पंचनामा बनाकर टैंकर को थाना मेघनगर में खड़ा किया गया एसडीएम ने बताया कि जिस भी कंपनी का टैंकर है उस पर करवाही की जाएगी पूरे मामले मे एकेविन अधिकारी नदारद रहे दूरभाष के माध्यम से जानकारी मांगने पर उन्होंने मीडिया कर्मियों को बहार होने का बताकर देर से ऑफिस पहुँचकर जानकारी देने की बात कही वर्षो से दूषित केमिकल की मार झेल रहे नगरवासियो को अब जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से उचित एवं कठोर कार्यवाही की आस।
– केमिकल से भरे टेंकर को ग्रामीणों द्वारा पकड़कर हमे सूचना दी गई मोके पर हमने पंचनामा बना लिया है ओर आगे उचित कार्यवाही के लिए भेजा जायेगा
– तरुण जैन, एसडीएम मेघनगर
Trending
- कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने सांसद खेल महोत्सव के तहत ग्राम बरझर में खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया
- समाज के आपसी मनमुटाव को खत्म कर पुनः समाज को नई दिशा देने कई अहम निर्णय लिए
- भीषण सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
- कलेक्टर माथुर ने SIR अभियान के तहत शत प्रतिशत कार्य करने के लिए चौगड का किया सम्मान
- BLO भुवान सिंह कल हुए थे निलंबित, आज हुई मौत
- जैनाचार्य एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूज्यश्री जवाहरलाल महाराज साहब की 150वीं जयंती पर स्मारक सिक्का एवं डाक टिकट का विमोचन
- जलते हुए चूल्हे में गिरने से दो मासूम बुरी तरह आग में झुलसे, एक बालिका पर गिरी गर्म सब्जी
- पेटलावद सिविल अस्पताल का पूर्व विधायक वालसिंह मेड़ा ने किया आकस्मिक निरीक्षण
- एसआईआर कार्य में लापरवाही बरतने पर 10 अधिकारी एवं कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस
- इस गांव के 5 परिवारों के 40 लोगों की घर वापसी, पढ़िए क्यों बदला था धर्म