जिले की इस पुलिस चौकी पर सफाई कर्मी ने फहराया ध्वज, ग्रामीण बोले “मेरा देश बदल रहा है

- Advertisement -

बरझर। आजादी की 75 वर्षगांठ पर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में l ग्राम बरझर में पूरे गांव में उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। खास बात यह रही कि यहां की पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी अखिलेश मण्डलोई ने खुद झण्डा ना फहराते हुए पहली बार सफाईकर्मी से झंडावंदन कराया।                आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ मौक़े पर देश भर में सभी सरकारी संस्थाओं में संस्था प्रभारियों के द्वारा तिरंगा फहराया जा रहा है। ऐसे में चंद्रशेखर आजाद नगर भाबरा थाने की पुलिस चौकी बरझर मे चौकी प्रभारी अखिलेश मण्डलोई ने स्वयं तिरंगा ना फहराते हुए सफाईकर्मी गला डावर से झंडावंदन करवाकर राष्ट्रीय गान गाकर सलामी दी । सभी जगह संस्था प्रमुख के द्वारा झण्डा वंदन किया जा रहा है। ग्रामीणों व समाजसेवी का कहना है कि एक आम नागरिक वह भी दलित वर्ग का होने के बाद भी किसी संस्था या आफीस में झण्डा वंदन करना ग्राम के लिए गौरव और सौभाग्य की बात है। ग्रामीणों का कहना है इस तरह के नवाचार से ही हमारे देश में बदलाव आ रहा है।