झाबुआ । पूर्व लोकसभा अध्यक्ष व मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल बलराम जाखड़ के निधन पर जिला भाजपा ने शोक व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की है। पार्टी के जिला अध्यक्ष दौलत भावसार ने कहा कि बलराम जाखड़ सरल और सहज व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होनें कुशलता के साथ अपने राजनीतिक जीवन में लोकसभा अध्यक्ष, मध्यप्रदेष के राज्यपाल सहित विभिन्न पदों को सुशोभित किया। उनके अवसान से एक श्रेष्ठ राजनेता की कमी हुई है। विधायक शांतिलाल बिलवाल ने कहा कि बलराम जाखड़ का मध्यप्रदेश से गहरा नाता रहा है। उन्होंने राज्यपाल पद पर रहते हुए मध्यप्रदेश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके अवसान से एक सरल और सहज राजनेता की क्षति हुई है। पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया ने कहा कि बलराम जाखड़ के निधन से कुशल राजनीतिज्ञ की क्षति हुई है जो कि अपूरणीय है। परमपिता परमेश्वर जाखड़ के परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया,भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह मोटापाला, भाजपा नेता विश्वास सोनी, जिले के सभी नगर भाजपा मंडल अध्यक्षों, नगर पालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया,थांदल एवं सभी नगर परिषद के अध्यक्षेंा ने बलराम जाखड़ के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए परमपिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
Trending
- हनुमान मंदिर के सामने लगे विद्युत पोल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी
- नर्मदा किनारे के कुछ गांवों में भू-गर्भीय हलचल, ग्रामीणों ने भूमिगत धमाके की आवाज सुनने का दावा किया
- जिले में संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर में हुई पहली रजिस्ट्री , पक्षकार को सौपे गए दस्तावेज
- त्योहारिया हाट बाजार में उमड़ा जनसैलाब जमकर हुई खरीदारी
- दीपावली से पहले घर आंगन में सजाई जा रही रंगोली
- फतेह क्लब मैदान पर अभ्यास करने वाली रिद्धि मूर्ति का मध्यप्रदेश अंडर-15 टीम में हुआ चयन
- उपनिरीक्षक शिवा तोमर ने लिया चौकी उमराली का चार्ज
- ऑनलाइन बुलाए थे जूते, बॉक्स खोला तो पुराने जूते निकले
- दुकान पर बैठे बच्चे को गुमराह कर दो युवकों ने शातिराना तरीके से गल्ले से उड़ाए 50 हजार रुपए, पुलिस जुटी जांच में
- महाराणा पुंजा भील जनकल्याण संगठन की जिला कार्यकारिणी का गठन