एसबीआई एडीबी में मनाया आजादी का अमृत महोत्सव, बैंक कर्मियों ने कलदेला-बेड़ावा ग्राम के घरों पर लगाए 500 तिरंगा झंड़े

0

रितेश गुप्ता, थांदला
शुक्रवारको भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा थांदला में आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर-घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कृषि विकास शाखा में तिरंगा शाखा में लगाए गए। इस दौरान अंतर्गत ग्राम बेड़ावा एवं कलदेला के ग्रामीणों के घरों पर 500 तिरंगा झंडे लगाए तथा ग्रामीणों को आजादी की 75वीं वर्षगांठ एवं स्वतंत्रता दिवस का महत्व समझाया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक रामजी राय, रिटायर्ड डिप्टी मैनेजर अब्दुल समद खान, फारुख भाई,  अफजल खान, महेश सिसोदिया, फतेह सिंह, राहुल, रोहित एवं ग्राम बेड़ावा और कलदेला के सरपंच मौजूद रहे। एसबीआई मैनेजर रामजी राय ने लोगों से अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना हर नागरिक का कर्तव्य है एवं राष्ट्रीय पर्व पर सभी एकजुट होकर ग्रामों में भी ध्वजारोहण करें जिससे की राष्ट्रीय भावना ग्राम के बच्चों व महिलाओं में पैदा हो एवं ऐसा कार्य करें जिससे राष्ट्र का गौरव व मान बढ़े।

Leave A Reply

Your email address will not be published.