दिनेश वर्मा/ झाबुआ
आज़ादी के अमृत महोत्सव के चलते घर घर तिरंगा झंडा फहराने हेतू ग्राम करडाबड़ी के शासकीय हाई स्कूल के बच्चो ने वीरांगना झासी की रानी लक्ष्मी बाई माध्यम से आज एक भव्य रेली का आयोजन कर देश आज़ादी के 75वी वर्षगाठ पर अमृत महोत्सव के रूप में घर घर तिरंगा लहराने का संदेस रेली के माध्यम विद्यायार्थियों द्वारा दिया हे ! संस्था की प्राचार्य श्रमती सीमा त्रिवेदी ने बताया कि विद्यार्थियों और स्टाफ के सहयोग से आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत सर्वप्रथम भारत माता की भव्य आरती का आयोजन किया गया जिसमे बाद एक बालिका को झासी की रानी लक्ष्मी बाई बनाकर उसे घोड़े पर बिठाकर विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों और नारों के साथ घर घर तिरंगा लहराने का संदेस रेली निकाली गई जिसमे ग्राम के जनप्रतिनिधियो के अलावा कई बुजुर्ग महिला पुरुष और बच्चे भी शामिल थे ! ग्राम के गोरधन डामोर द्वारा तिरंगा रेली हेतू निशुल्क अपनी घोड़ी सजाकर रानी लक्ष्मी बाई के लिए लाये थे ! संस्था के शिक्षक अरविन्द रावल ने बताया कि करडावद ग्राम काफी बड़े क्षेत्रफल में फेला हुआ हे और स्कूली बच्चो द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन ग्राम मे संभवत पहली बार होने से और झासी की रानी घोड़े बेठी होने से रेली विशेष आकर्षित थी जिसे देखने हेतू बच्चे और ग्राम के लोग अपने अपने घरो और खेतो से निकल कर रेली में आये और भारत माता के नारे भी लगाये ! रिमझिम बारिश के बावजूद पुरे गाव में पुरे जोश के साथ बच्चो, शिक्षको व् ग्राम के नागरिको ने रेली निकाली गई ! रेली का समापनविद्यालय प्रागण में गन गन मन के साथ आभार प्रदर्शन संस्था के शिक्षक प्रेमसिह सरताना द्वारा किया गया ! आज के इस अवसर पर रामचन्द्र गुर्जर , मुकेश तोमर गणेश सिंगारे लता पांडे, रमिला मेडा नशा डोडियार, सरिता कामलिया , प्रीति चावड़ा ,पारस गाँधी , मनीष राजपूत , राजू डामोर , सुनीता डिन्डोर, रेनू कामलिया आदि के साथ सरपंच ,सचिव व् ग्राम के जनप्रतिनिधियों व् ग्राम की अन्य शासकीय संस्थाओ के कर्मचारियों के साथ विशेष रूप से पीटीआई शिक्षक कुलदीप धवई, योगेश गुप्ता और परसाई सर उपस्थित थे!