पुलिस विभाग तथा नागरिकों ने मिलकर निकाली तिरंगा यात्रा

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आजादी के 75 वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाए जाने तथा घर-घर तिरंगा की प्रधानमंत्री द्वारा घोषणा के बाद अलीराजपुर जिले तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। इसी कड़ी में जिलाधीश राघवेंद्र सिंह के दिशा निर्देशानुसार रविवार को आम्बुआ में पुलिस तथा नागरिकों ने संयुक्त रूप से बाइक रैली का आयोजन किया जाने के समाचार है।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत घर-घर झंडा फहराने के शासन द्वारा जारी निर्देश के तहत आम्बुआ थाना प्रांगण में एक बाइक रैली थाना प्रभारी दिलीप सिंह चंदेल के मार्गदर्शन में पुलिस तथा नागरिकों  की संयुक्त रैली हाथों में भारतीय गौरव का प्रतीक तिरंगा झंडा लेकर निकाली गई। रैली आम्बुआ बाजार कस्बे से होकर बस स्टैंड पर पहुंची जहां पर  राष्ट्रीय गीत के साथ ध्वज को सलामी दी गई। यहां से यह विशाल रैली समीप ग्राम बोरझाड़ पहुंची तथा वहां से वापस थाना प्रांगण में जाकर रैली का समापन किया। संपूर्ण मार्ग में देश प्रेम के नारे गूंजते रहे। हर और भारत माता की जय तथा वंदे मातरम की गूंज रही। रैली में थाना प्रभारी के साथ थाने के समस्त ए.एस.आई, प्रधान आरक्षक, आरक्षकों के साथ ही आम्बुआ पत्रकार संघ के अध्यक्ष गोविंदा माहेश्वरी, संरक्षक जगराम विश्वकर्मा, मुस्लिम समाज से नवाब खान क्षेत्र के अनेक पंच सरपंच तथा प्रतिनिधि तथा कस्बे के अनेक नागरिक, चौकीदार आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.