जोबट-उदयगढ़ मार्ग पर लुटेरे सक्रिय होने से खौफ

0

झाबुआ -इन दिनो जोबट-उदयगढ़ थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंदी पर है। आए दिनो होने वाली चोरी व जेब कतरी जैसी सामान्य वारदाते पुलिस थाने के रोजनामचे में दर्ज नहीं होने से बदमाश निडर होकर दिन में राहगीरों को लूटने जैसी वारदात को अंजाम देने लगे हैं। अज्ञात बदमाशों ने लूट की नीयत से सोमवार रात 8 बजे जोबट थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुरा में भोपाल जा रही निजी यात्री बस पर पथराव कर रोकने की कोशिश की वहीं मंगलवार को सुबह 7.30 बजे उदयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम जाम्बुखेड़ा में अज्ञात बदमाश वाटरशेड के इंजीनियर की बाइक व अन्य सामान लूट ले गए। जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह 7.30 बजे तीन अज्ञात युवा बदमाशों ने कुक्षी-कुशलगढ़ राजमार्ग पर उदयगढ़-राणापुर के मध्य ग्राम जाम्बुखेडा में जिला पंचायत अलीराजपुर में पदस्थ वाटरशेड के इंजीनियर इंन्द्रलाल त्रिपाठी पर पत्थर फेंककर उन्हें रोका। उनकी
जेब से पर्स, मोबाइल व बैग लूटने के बाद उनकी बाइक भी छीन ली और मौके से फरार हो गए। लूटने के बाद वे बस में सवार होकर उदयगढ़ थाने पर पंहुचे व अपनी शिकायत दर्ज करवाई। त्रिपाठी ने बताया कि वे झाबुआ से अपनी हीरो पेशन प्रो बाईक क्रमांक एमपी 45, एमई 0220 से ग्राम मचाला-नानपुर में आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। ग्राम जाम्बुखेडा में पहले से घात लगाकर बैठे तीन बदमाशों ने सिर पर पत्थर फेंक कर उन्हें रोका। हेलमेट पहना होने से उन्हें चोट नहीं आई। बदमाशों के पास पहले से एक बाइक थी, लूट के बाद तीनों बदमाश दो बाइक पर सवार होकर राणापुर-बोरी की तरफ भाग गए। सोमवार की शाम को भी अज्ञात बदमाशोंं ने जोबट थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुरा में अलीराजपुर से भोपाल जा रही निजी यात्री बस को लूटने की नीयत से पत्थर बरसाकर रोकने की कोशिश की। इस वारदात में बस के कांच फुटने के साथ ही क्लिनर अनु पिता रामु की कोहनी तथा बस में सफर कर रहे ग्रामीण भारत पिता माधौसिंह के सिर में चोट आई। उदयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉ रघुवंशी ने घायलों का उपचार किया। मौके पर जोबट से डायल 100 पंहुच गई थी लेकिन बस के स्टाप ने जोबट-उदयगढ़ पुलिस थाने में उक्त घटना की सूचना नहीं दी। फूटे कांच वाली बस यात्रियों को लेकर चालक-परिचालक गंतव्य की और बढ़ गए। इस संबंध में मांगीलाल माली का कहना है कि अधिकतम छोटी वारदातों/मामलों में पीडि़त पुलिस थाने में सूचना देना उचित नहीं समझता जिससे अपराधी व अपराध पर पुलिस नियंत्रण नहीं कर पा रही है।

”जाम्बुखेडा में घटीत वारदात में कायमी कर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। निजी यात्री बस पर हुए पथराव की सूचना हमें नहीं मिली।ÓÓ – मानीम टोप्पो, थाना प्रभारी उदयगढ़

Leave A Reply

Your email address will not be published.