थांदला। विगत 10 दिनों से घरों में विराजित दशा माता का आज प्रातः 4:00 बजे से विधिवत विसर्जन श्रद्धालुओं द्वारा किया गया। जयकारे एवम ढोल गाजे बाजे के 7 श्रद्धालु दशा माता का विसर्जन करने स्थानीय नौगांवा नदी पर पहुंचे । जहां पर प्रशासन द्वारा लाइट एवं विसर्जन व्यवस्था किए जाने से श्रद्धालुओं ने नाराजगी व्यक्त की।
