बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में बनाए मॉडल

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट

अणु पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा स्कूल मे आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान आधुनिक तकनिक पर आधारित वृहद ‘विज्ञान कला प्रदर्शनीÓ एवं चटपटे व्यंजनों के साथ भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया। इसी अवसर पर अतिथियों द्वारा आधुनिक उपकरणों से सुसज्जीत विज्ञान प्रयोगशाला एवं वाचनालय सह पुस्तकालय का शुभारंभ भी किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि अध्यक्ष पूज्य उमेशमुनि अणु परमार्थीक ट्रस्ट अनोखीलाल धोका ने कहा कि वार्षिक उत्सव किसी भी स्कूल में होने वाली गतिविधियों का आयना होता है। बच्चों द्वारा जो विज्ञान प्रदर्शनीया लगाई गई है उससे स्पष्ट हो रहा है कि बच्चों का मानसिक विकास उच्च स्तरीय शिक्षा से हो रहा है। विषेश अतिथि मुख्य ट्रस्टी लोकेश गादिया ने कहा कि कुछ ही समय मे स्कूल सिबिएससी हो जायेगी व साथ ही स्कूल मे 11 वीं कक्षा भी सभी विषियों के साथ प्रारंभ हो जाएगी। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। स्वागत भाषण प्राचार्य प्रमोद नायर ने एवं स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप गादिया ने व आभार वरिष्ठ शिक्षक श्री राजेश मावी द्वारा किया गया। सभा के उपरान्त विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेले का फीता काट कर अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे उपस्थित ट्रस्टी पूनमचन्द गादीया, रमेशचन्द्र चौधरी, समरथमल चौरडीया, श्रेणिक गादिया, महेश व्होरा, यशवंत बाफना, जितेन्द्र घोड़ावत, कमलेश लोढ़ा, अनिल गादिया, देवेन्द्र गादिया, चन्द्रकांत छाजेड़, पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष लोकेन्द्र नागर पालकगणों, छात्र-छात्राओं एवं नगरवासियों द्वारा थांदला नगर का नक्शा, जल-संरक्षण,मानव शरिर, क्रेन मशिन,लिफ्ट आदि विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेले मे स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.