43 वर्ष पूर्व लायंस क्लब का रोपा गया नन्हा पौधा आज वट वृक्ष बन कर मानव सेवा के के कार्य में अग्रणी है
थांदला। नये लायन युवाओं का जोश पुराने साथियों के अनुभव व मार्गदर्शन में 43 वर्ष पूर्व थांदला लायंस क्लब का रोपा गया नन्हा पौधा आज वट वृक्ष बन कर मानव सेवा के साथ हर समय सेवा कार्य में अग्रणी है। क्लब का अध्यक्ष फूल के सामान होता है जो अपने सेवा कार्य से पुष्प के समान महकता है।

उक्त उद्भोदन नगर के निजी होटल में लायंस क्लब के नवीन पदाधिकारियों के शक्ति संस्थापन समारोह एवम शपथविधि में ला. योगेन्द्र रूनवाल ने शपथविधि अधिकारी के रूप में लायन साथियों की बीच कही। रूनवाल ने नवीन अध्यक्ष सावन गर्ग, सचिव प्रशांत उपाध्याय, कोषाध्यक्ष दिनकर वाजपेई सहित 14 पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर उनकी क्लब के प्रति जिम्मेदारियों का निर्वाह कर पीडितों की सेवा में जुटने का आहवान किया। शपथ समारोह महिला सशक्तिकरण पर केन्द्रित रहा । समारोह में विशेष अतिथि भी नगर की महिला नेत्री भा.ज.पा. प्रदेश मंत्री श्रीमति संगीता सोनी, विशिष्ट अतिथि श्रीमति चंद्रकला गाडन, पूर्व चिकित्सक डाॅ किरणबाला चतुर्वेदी रही ।
