भोजन कर टहलने निकले व्यक्ति से मोबाइल छीन फरार हुए बाइक सवार युवक

0

नवनीत त्रिवेदी, झाबुआ

शहर में लगातार असामाजिक तत्व सक्रिय है। कई युवक नशे की जद में है तो कई सट्टा एवं जुएं जैसे दल – दल में लगातार फंस रहे हैं, नशे के आदि युवकों को जब नशा करने हेतु पैसे नहीं मिलते तो वे चोरी एवं छीना झपटी तक उतर आते हैं ऐसा ही एक मामला कल रात्रि में घटित हुआ।

खेल विभाग में पदस्थ तीरंदाजी सहायक प्रशिक्षक जेवेन्द्र बोराडे ने बताया कि वे कल रात को भोजन कर अपने निवास से टहलने निकले थे तभी कालिका माता मंदिर नेहरू वाले रास्ते पर दो बाइक सवार युवक तेज गति से आये, बोराडे अपने मोबाइल से अपनी माता जी से बात कर रहे थे। तभी उक्त  बाइक सवार युवक ने बोराडे को धक्का दिया और मोबाइल छीन कर रफूचक्कर हो गए, बोराडे कुछ समझ पाते  उसके पहले ही उक्त युवक फरार हो चुके थे, इस घटना की सूचना तत्काल थाना कोतवाली झाबुआ में दी गयी । 

बड़ा सवाल

आखिर अवैध नशे के कारोबार, शहर एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो में चल रहे सट्टे एवं जुएं पर कब अंकुश लगेगा – हर वर्ग का युवा, जो इस दलदल में लगातार धसता जा रहा है, क्या कभी पुलिस की सख्ती से इस दलदल से बाहर आ पायेगा.. ये विचारणीय है..??

बाइक सवार युवकों द्वारा मोबाइल छीन कर फरार होने का आवेदन प्राप्त हुआ है, दोनों युवक की तलाश जारी है.. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

– संजय रावत, थाना प्रभारी पुलिस कोतवाली झाबुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.