पुलिस ने किया लूट का पर्दाफाश, लूटी गई बंदूक सहित मोबाइल भी किया बरामद

0

नवनीत त्रिवेदी@झाबुआ

थाना कोतवाली झाबुआ के अपराध क्र 728/22 धारा 394 भादवी का घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 04/06/22 को फरियादी कालु पिता गुला निनामा नि.धमोई ने हाजिर चौकी आकर रिपोर्ट किया कि मै ग्राम धमोई रहता हुं । खेती किसानी काम तथा ग्राम धमोई तालाव की चोकीदारी करता हुं । मेरे पास बारा बोर बन्दुक एक नाल जिसका नम्बर BE/1374/2002 लायसैन्सी बंदुक है। जिसका लायसैन्स नम्बर LN.709/DM/2003 है। आज दिनांक 04/06/2022 को मै तथा मेरी पत्नी चम्पाबाई निनामा हम दोनो मेरी मोटर सायकल से बंदुक जमा करने के  लिये घर ग्राम धमोई से पारा जा रहे थे कि हम लोग करिबन 04/00 बजे दिन को हम ग्राम धमोई से झुमका सीमा पर पहुचे कि कलमोडा तरफ पिछे से दो मोटर सायकल पर चार बदमाश आये व मेरी मोटर सायकल के आगे कर मेरी मोटर सायकल के आगे अपनी मोटर सायकल अड़ा कर मुझे  व मेरी पत्नी को गिरा दिया और मेरी लायसैन्सी बंदुक बारा बोर मेरी पत्नी लेकर बैठी थी वह छीन ली और मेरा मोबाईल भी  छिन  लिये। रिपोर्ट पर सदर अपराध पंजीबध्द कर अनुसंधान किया जा रहा है। 

घटना का खुलासा 

उक्त लूट की वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अरविंद तिवारी द्वारा लूट में शामिल अज्ञात आरोपियों को ज्ञात कर जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्त में लेने हेतु अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के नेतृत्व में एसडीओपी झाबुआ, थाना प्रभारी कोतवाली, चौकी प्रभारी पारा एवं क्राइम ब्रांच को निर्देशित किया गया। अनुसंधान के दिनांक 14/07/2022 को थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक संजय रावत, क्राइम ब्रांच झाबुआ की टीम उनि.रामसिंह चौहान, प्र.आर. 152 रमेश मिनावा, आर.524 मनोहर भुरिया, आर. 30 गमतु आर.100 मुकेश बघेल,प्र.आर 89 रईस खाँन एवं उनि.हीरालाल मालीवाड़ हमराह आर.620 उमेश , आर. जामसिंह मिलकर दबिस देकर मुखबीर की सुचना पर संदेही राकेश पिता रतन मचार उम्र 24 वर्ष नि.खनीअम्बा थाना टाण्डा जिला धार को ग्राम खनीअम्बा से पकड़ा तथा पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करते जुर्म स्वीकार किया तथा आरोपी राकेश द्वारा घटना दिनांक 04/06/22 को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना बताया तथा फरियादी की बारा बोर बन्दुक एक नाल जिसका नम्बर BE/1374/2002 लायसैन्सी बंदुक आरोपी के राकेश पिता रतन मचार उम्र 24 वर्ष नि.खनीअम्बा के कब्जे से बरामद की गयी है। 

आरोपी का नाम 

  1. आरोपी राकेश पिता रतन मचार उम्र 24 वर्ष नि.खनीअम्बा थाना टाण्डा जिला धार (गिरफ्तार)

सराहनीय कार्य में योगदान 

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक संजय रावत, क्राइम ब्रांच झाबुआ की टीम उनि.रामसिंह चौहान, प्र.आर. 152 रमेश मिनावा, आर.524 मनोहर भुरिया, आर. 30 गमतु आर.100 मुकेश बघेल,प्र.आर 89 रईस खाँन एवं उनि.हीरालाल मालीवाड़ हमराह आर.620 उमेश , आर. जामसिंह का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.