पारा के इतिहास में पहली बार हुआ इस तरह का सफल आयोजन
झाबुआ लाइव के लिए पारा से राज सरतलिया की रिपोर्ट
पारा नगर की सामाजिक संस्था जागृति मित्र मंडल अपने रचनात्मक कार्यक्रमों को लेकर हमेशा से ही सुर्खिया बटोरती आई हैं। इस संस्था के 2008 में स्थापना के साथ ही सम्पूर्ण पारा क्षेत्र में कई अद््भूत और शानदार आयोजन देखने को मिले। ऐसे आयोजनों को लेकर नगर में इस संस्था कि प्रशंसा की जाती रही हैं। इस गणतंत्र दिवस पर भी मंड़ल द्वारा एक शाम मेरे देश के नाम से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थानीय बस स्टैंड पर आयोजित इस कार्यक्रम की मनभावन प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंडल के सदस्यों ने बताया कि इस गणतंत्र दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम को शानदार और यादगार बनाने के लिए कई दिनों तैयारियां चल रही थी। संस्था के सदस्यों के अनुसार नगर कि सभी संस्थाओं से करीब 15 कार्यक्रमों को इस आयोजन में स्थान दिया गया था, जिसमे 70 बच्चों ने अपनी देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां देकर नगरवासियों का मनमोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि बीआर बघेल चौकी प्रभारी पारा, संजय माहेश्वरी प्रबंधक नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक तथा अमृतलाल जैन वरिष्ठ पत्रकार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत पं. संजय शर्मा ने किया। बालक स्कूल के छात्रों ने सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। राष्ट्रभक्ति के इस सांस्कृतिक आयोजन में बालक हायर सेकंडरी पारा, कन्या हायर सेकंडरी पारा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, अणु पब्लिक स्कूल, बॉयज टाउन स्कूल, गुरुकुल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। वंदेमात्रम, संदेशे आते हैं, भोलेबाबा की पार्टी जैसे गीतो के साथ ही शोर्य प्रदर्शन करते कलाबाजियां दिखाई। कार्यक्रमों से प्रभावित होकर जनसमुदाय ने तालियों के साथ नगद पुरस्कारो की बारिश कर दी। कार्यक्रम में बतौर निर्णायक बाबूलाल चौहान, शीतल पंचोली, दिव्या बसेर तथा जया डोडिया उपस्थित थे। कार्यक्रम में नगर के युवा कलाकार विक्रम डोडिया ने अपनी सुमधुर आवाज से लोगो को झूमने पर मजबुर कर दिया, वहीं शीतल पंचोली ने माउथ ऑर्गन बजाकर तथा पलक भटेवरा के नृत्य एवं प्रियांशी भंडारी की बेटी बचाओ कविता ने उपस्थित जनसमुदाय को खूब प्रभावित किया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बालक स्कूल पारा से राजेंद्र पंचाल, रेखा सोलंकी, आकाश भगत, पूजा पंचाल, अणु पब्लिक से पवनकुंवर चैहान, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से माधवी सोलंकी, गुरुकुल पब्लिक से हिमांशु बलसोरा ने आयोजक मंडल को भरपूर सहयोग दिया। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कारो की घोषणा की गई जिसमें बालक स्कूल ने प्रथम, अणु पब्लिक ने द्वितीय तथा सरस्वती शिशु मंदिर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। साथ ही आयोजको ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले अन्य सभी बच्चो को सांत्वना पुरस्कार भी दिए। वहीं बालक स्कूल पारा को पूरे वर्ष में सभी विभागो में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर स्कूल के प्राचार्य अबरार खान तथा डीएस चौहान तथा स्टॉफ को स्कूल ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन चेतन डोडिया तथा शैलेंद्र राठौड़ ने किया। दिनेश चौहान ने आभार माना।