झाबुआ लाइव के लिए पिटोल से भूपेंद्र नायक की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग के द्वारा बनाए जाने वाले पिटोल से मलवान तक 6 किमी तक बनाये जाने वाले डामर रोड का भूमी पूजन झाबुआ विधायक शांतिलाल द्वारा किया गया। इस रोड में पुल-पुलिया एवं नाली निर्माण भी किया जाएगा इस रोड के बनने से 25 गांव के गा्रमीण लाभान्वित होंगे। यह रोड पिटोल से भोयरा, चोरा होता हुआ झाबुआ से सिधे सम्पर्क बनायेगा एवं पिटोल से मलवान कालापीपल आदि गांवों से जोड़ता हुआ राणापुर से जोड़ेगा जिससे पिटोल के लोगो को झाबुआ एवं राणापुर जाने में कम समय मे सुगमता होगी। इस रोड के भूमिपूजन के अवसर पर विधायक बिलवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं मध्यप्रदेश की विकासशील सरकार कि मंशानुसार ग्रामीण क्षेत्रो को सड़क , पानी, बिजली, तालाब डेम आदी कार्यो को प्राथमिकता करना पंडित दीनदयाल ज्योति अभियान के तहत सूदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की व्यवस्था की जाएगी, एवं सरकार के द्वारा हर गरीब का उत्थान किया जाएगा। इसके पश्चात पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री शैलेष दूबे ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को ग्रामीणो के समक्ष रखा। इस कार्यकृम में लोक निर्माण विभाग के जिला अधिकारी केशवसिंह यादव द्वारा इस रोड के बारे में कार्ययोजना बताई एवं यह रोड झाबुआ जिले के भंडारी कंस्ट्रक्शन कम्प्नी द्वारा बनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में विधायक के साथ मंडल अध्यक्ष हरू भूरीया, पिटोल उपसरपंच दिनेश मेवाड, जगदीश बडदवाल प्रतीक शाह, मेजीया कटारा, बहादुर हटीला, मंसूर बिलवाल, सरपंच मंडली बड़ी जुवानसिंह, सरपंच ढेकल छोटी तेरसिंह डामोर , कानजी भूरिया, रतन मेड़ा, जनपद सदस्य मंजू मेडा, जनपद सदस्य बलवन मेड़ा, सुमेर बबेरिया, बदन नायक, घुलु गणाव , काला बिलवाल, नाना मेडा मलवान आदि भाजपाइ मौजूद थे।
इनका कहना है –
इस रोड को सरकारी की मंशानुसार अनुबंधित समयावधि पूर्ण कर दिया जाएगा। – मनोहर भंडारी, रोड ठेकेदार झाबुआ
Trending
- झाबुआ जिले में यह 7 जगहों पर धार्मिक पर्यटन, आप भी जाएं परिवार के साथ
- उमराली मंडल की कार्य समिति घोषित, पढ़िए किसे क्या पद मिला
- आगजनी घटना से प्रभावित परिवार से मिल कर जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने परिवार की मदद
- एसडीएम ने निर्देश जारी कर 45 विक्रेताओं को कारण बातओ सूचना पत्र जारी किए, अर्थदंड भी लगाया
- एक ही स्थान पर दो लूट की वारदात एवं डकैती के प्रयास के आरोपी हुए गिरफ्तार
- E-Kyc कार्य में लापरवाही, शासकीय उचित मूल्य दुकान के 02 विक्रेता सस्पेंड
- केवाईसी बनी ग्रामीणों की मुसीबत, चप्पलों की लाइनें बता रही दिक्कतें
- जीवन में यदि गायत्री परिवार के कार्य करने का अवसर मिला है तो आप सौभाग्यशाली हैं- पूर्व जिला कलेक्टर शेखर वर्मा
- भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी खट्टाली मंडल कार्यसमिति की घोषणा की
- महाराणा प्रताप जयंती का महोत्सव का आयोजन 11 मई को, असाड़ा राजपूत समाज करेगा आयोजन