झाबुआ लाइव के लिए पिटोल से भूपेंद्र नायक की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग के द्वारा बनाए जाने वाले पिटोल से मलवान तक 6 किमी तक बनाये जाने वाले डामर रोड का भूमी पूजन झाबुआ विधायक शांतिलाल द्वारा किया गया। इस रोड में पुल-पुलिया एवं नाली निर्माण भी किया जाएगा इस रोड के बनने से 25 गांव के गा्रमीण लाभान्वित होंगे। यह रोड पिटोल से भोयरा, चोरा होता हुआ झाबुआ से सिधे सम्पर्क बनायेगा एवं पिटोल से मलवान कालापीपल आदि गांवों से जोड़ता हुआ राणापुर से जोड़ेगा जिससे पिटोल के लोगो को झाबुआ एवं राणापुर जाने में कम समय मे सुगमता होगी। इस रोड के भूमिपूजन के अवसर पर विधायक बिलवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं मध्यप्रदेश की विकासशील सरकार कि मंशानुसार ग्रामीण क्षेत्रो को सड़क , पानी, बिजली, तालाब डेम आदी कार्यो को प्राथमिकता करना पंडित दीनदयाल ज्योति अभियान के तहत सूदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की व्यवस्था की जाएगी, एवं सरकार के द्वारा हर गरीब का उत्थान किया जाएगा। इसके पश्चात पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री शैलेष दूबे ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को ग्रामीणो के समक्ष रखा। इस कार्यकृम में लोक निर्माण विभाग के जिला अधिकारी केशवसिंह यादव द्वारा इस रोड के बारे में कार्ययोजना बताई एवं यह रोड झाबुआ जिले के भंडारी कंस्ट्रक्शन कम्प्नी द्वारा बनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में विधायक के साथ मंडल अध्यक्ष हरू भूरीया, पिटोल उपसरपंच दिनेश मेवाड, जगदीश बडदवाल प्रतीक शाह, मेजीया कटारा, बहादुर हटीला, मंसूर बिलवाल, सरपंच मंडली बड़ी जुवानसिंह, सरपंच ढेकल छोटी तेरसिंह डामोर , कानजी भूरिया, रतन मेड़ा, जनपद सदस्य मंजू मेडा, जनपद सदस्य बलवन मेड़ा, सुमेर बबेरिया, बदन नायक, घुलु गणाव , काला बिलवाल, नाना मेडा मलवान आदि भाजपाइ मौजूद थे।
इनका कहना है –
इस रोड को सरकारी की मंशानुसार अनुबंधित समयावधि पूर्ण कर दिया जाएगा। – मनोहर भंडारी, रोड ठेकेदार झाबुआ
Trending
- छात्रों द्वारा क्षेत्रीय लोगों के उपयोग की वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई
- लाखों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया, सरकार की योजनाओं की जानकारी दी
- उदयगढ़ के मेगा हैल्थ कैंप में 6774 हितग्राहियों ने करवाई जांच और उपचार, सांसद ने लिया व्यवस्था का जायजा
- थाना प्रांगण में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
- पुलिस ने 103 गांजे के पौधे जब्त किए
- शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद महाविद्यालय में बनी नई कार्यकारिणी, इन्हें मिला ये दायित्व…
- शासकीय शिक्षक के ऊपर नाबालिक छात्रा के शारीरिक शोषण का आरोप, परिजन पहुंचे थाने.. छात्रा के बयान एवं कार्यवाही जारी
- खंडवा बड़ौदा स्टेट हाईवे पर हुआ सड़क हादसा, वाहन सवार चार लोग घायल हुए
- जैन समाज मे खुशियां छाई, पूण्य सम्राट की प्रतिमा के नगर प्रवेश पर गुलाल से खेली होली
- 9वीं के 27 और 6ठी कक्षा के 38 विद्यार्थियों काे बांटी साइकिल