झाबुआ लाइव के लिऐ ” घुघरी से वीरेंद्र बसेर & बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट
ट्रक को रोके हुऐ गौरक्षा समिति के सदस्य
झाबुआ जिले के पेटलावद थाना क्षेत्र के घुघरी ढाबे पर आज गौरक्षा समिति से जुडे युवाओ ने एक ट्रक क्रमांक GJ – 1au 6210 को रोका ओर पुलिस को सूचना दी । पुलिस के पहुंचने तक समिती से जुडे लोगो ने चालक महेश पाल निवासी कानपुर एंव परिचालक को ट्रक के साथ रोक लिया । बाद मे मौके पर पहुँची पेटलावद पुलिस ने दस्तावेज की जांच कर पाया कि गोमांस नही बल्कि गाय का चमडा भरा हुआ था लेकिन 32 टन माल होने पर पुलिस ने ओवरलोडिंग का केस बनाया है ओर निर्धारित शुल्क चुकाने के बाद ट्रक को छोड़ दिया जायेगा ।