प्रथम पुण्यतिथि पर मरीजों को फल वितरित किए

0

थांदला। श्री शांतिलालजी बाबेल स्टेट बैंक ऑफ इंदौर थांदला ब्रांच में लंबे समय तक अपनी सेवाएं प्रदान की, स्वर्गीय बाबेल ने मैनेजर के पद से थांदला में ही रिटायर होकर अपनी सेवाओं से नगरवासियों का दिल जीत लिया। बाबेल बैंक से रिटायर होकर मध्य प्रदेश शासन के उपभोक्ता फोरम में शासन द्वारा सदस्य मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्त किए।

इस दौरान झाबुआ, धार, रतलाम मैं अपनी सेवाएं दी। वे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के डायरेक्टर भी चुने गए।  इस दौरान विभिन्न सामाजिक गतिविधियां आयोजित करते रहे। अंबिका गरबा मंडल के दो बार अध्यक्ष भी चुने गए और धार्मिक गतिविधियों में भी रामायण मंडल से जुड़े रहे आज स्वर्गीय बाबेल की प्रथम पुण्यतिथि पर पोषध भवन पर जाप का आयोजन किया गया एवं शासकीय चिकित्सालय पर फ्रूट एवं बिस्किट का वितरण नगर के गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों, समाजसेवियों द्वारा किया गया। इस दौरान   ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष किशोर आचार्य, प्रॉपर्टी एसोसिएशन के अध्यक्ष मयूर तलेरा,  मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष कमलेश जैन, दिगंबर समाज से शशिकांत बोबड़ा, नागर समाज के मणिलाल नागर, नेचुरल गोल्ड एवं फ्लोर मिल के संजय वोहरा,  किराना एसोसिएशन के अध्य्क्ष अनिल भंसाली, राठौर समाज के तेजमल राठौड़ एवं सुनील राठौड़ एवं विपिन नागर, ललित जैन नव युवक मंडल के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण पालरिचा समाजसेवी संदीप अरोड़ा, महावीर गादिया, सुनील पंडदा,  गोलू फतरोड साथ कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति में वरिष्ठ पत्रकार कमलेश तलेरा, मनोज चतुर्वेदी,  अक्षय भट्ट,  सिद्धू कांकरिया, वत्सल आचार्य, आत्माराम,  राजेश डामर माणकलाल जैन, पिंकी (प्रिया) पाठक, नीलिमा डाबी, वरिष्ठ एडवोकेट अरुण गादिया, निलेश जैन, चुन्नीलाल अमलियार, श्रीमंत अरोड़ा, बीएमओ अनिल राठौड़, डॉक्टर मनीष दुबे, डॉक्टर संजय कटारा भी उपस्थित रहे अंत में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.