आलीराजपुर। आलीराजपुर में बस के ऊपर से गिर कर एक ग्रामीण की मौत हो गई। घटना शुक्रवार रात की है। ग्रामीण अपने परिवार के साथ मजदूरी के लिए गुजरात जा रहा था।
रमेश पिता अमरसिंह उम्र 28 वर्ष अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ मजदूरी करने गुजरात के मोरवी जाने के लिए निकला था। वह अलीराजपुर बस स्टैंड पहुंचा। बताया जा रहा है बस कंडक्टर ने रमेश को बस के ऊपर चढ़ने को कहा, इस पर रमेश बस के ऊपर चढ़ रहा था, तभी ड्राइवर ने बस आगे बढ़ा दी। इससे उसका संतुलन बिगड़ा और वह गिर गया। नीचे गिरकर रमेश की मौके पर ही मौत हो गई। ऐसे में सवाल उठता है कि नियमों को ताक में रखकर ओवरलोड और छातो pr यात्रियों को बिठाकर चलाई जा रही बसों पर प्रशासन कार्रवाई करेगा। क्योंकि जहां सामान रखा जाता है वहां यात्री को भी बिठाया जाता है। पुलिस ने बस जब्त कर थाने पर खड़ी कर ली है लेकिन अब देखना है प्रशासन इस तरह संचालित होने वाली बसों पर कार्रवाई करता है या नहीं।
