पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों ने रोपे पौधे

0

दीपेश प्रजापति, झाबुआ

माँ त्रिपुरा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं माँ शारदा इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग झाबुआ के छात्र छत्राओ द्वारा आज पर्यावरण दिवस के पूर्व कॉलेज परिसर में श्रमदान किया। जिसमें कॉलेज परिसर  में उपलब्ध बहादुर  सागर तालाब की मिट्टी को छात्र छात्राओं द्वारा परिसर में लगे पौधों में मिट्टी डाली एवं नये पौधे भी लगाये। 

साथ ही आज से  बारिश आने तक के लिये अभियान  प्रारम्भ किया जिसमे प्रति दिन 45 मिनट छात्र छात्राओं द्वारा श्रमदान किया जायेगा एवं समस्त मिट्टी का उपयोग पौधे लगाने में किया जावेगा एवं बीजो का संग्रहण कर फलदार पौधे भी लगाए जाएंगे। संस्था प्राचार्य कपिल राठौर द्वारा छात्र  छात्राओं को संकल्प दिलवाया की जो पौधे अभियान के तहत लगाये जायेंगे उनका प्रति दिन देख रेख कर उनकी सुरक्षा कर उन्हें बड़ा करेंगे। संस्था के चेयरमेन ओम शर्मा ने छात्र छात्रों द्वारा किये गये श्रमदान की सरहाना कर छात्र छात्राओं को प् प्रोत्साहित किया एवं अभियान को निरंतर चालू रखने का आग्रह किया। इस अवसर पर संस्था के जगदीश ढुके, जाग्रति राठौर, स्मिता मेडा, सुनीता भंवर, संजना बारिया, शालिनी मेडा, विनोद नायक, मीरून देबनाथ, दीपक ताहेड, सुनील बामनिया आदि उपस्थित  रहे। इस अवसर पर  सामाजिक कार्यकर्ता शैलेष दुबे का जन्म दिन भी मनाया गया। कार्यक्रम में साधना दुबे, राकेश परमार, देवल,बबलू सकलेचा, इरशाद कुरैशी आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.