आलीराजपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ आलीराजपुर द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का 482 वा प्राकट्य उत्सव मनाया। महासंघ ने प्रथम बार यह आयोजन किया। इस दौरान शौर्ययात्रा निकाली गई। जो पंचमुखी हनुमान मंदिर से एमजी मार्ग होते हुवे, श्रीनाथ गार्डन पर सम्पन्न हुई।

चल समाराहों में महाराणा प्रताप की सुंदर झांकी, शौर्य के प्रतीक के रूप में बालिकाओं को चार घोड़े पर विराजित किया। बैंड व ढोल नगाड़ो के बीच चल समारोह निकाला गया। चल समारोह में राजा महाराजाओं की उपस्थिति व उनका पैदल चलकर नगर में समाजजन का अभिवादन स्वीकार करना आलीराजपुर नगर के लिये गौरवमय क्षण रहा। चल समारोह ओर राजा महाराजाओं का स्वागत पूरे रास्ते मे आलीराजपुर के विभिन्न समाज द्वारा स्वागत किया गया जिसमें समाजसेवी संस्था पहल ग्रुप द्वारा स्वागत किया गया। राजपुरोहित समाज द्वारा श्रीफल-शाल भेंट किया गया। जैन समाज, माहेश्वरी समाज, ब्राह्मण समाज, पोरवाड़ गुप्ता समाज, गुजराती समाज एवं राठौर समाज द्वारा भी समस्त राजाओ का स्वागत किया गया।
