शोभायात्रा निकाल महाराणा प्रताप जयंती मनाई गई

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

रामा ब्लॉक के ग्राम खरडू बड़ी में राजपूत समाज द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर कलश यात्रा निकाल बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई । 1 जून को रात्रि में महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में खरडू बड़ी के मांगलिक भवन पर सुन्दरकाण्ड का आयोजन मोकामपुरा टीम राजस्थान द्वारा किया गया । इसके बाद 2 जून गुरुवार को सुबह शोभायात्रा और कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें राजपूत समाज के साथ अन्य समाज एवं ग्रामीणों ने  भी इस जयंती में अपना योगदान दिया। महाराणा प्रताप जयन्ती की शोभायात्रा हनुमान मंदिर से होकर खरडू बड़ी चामुंडा माता मंदिर होते हुए मांगलिक भवन पर जाकर इस शोभायात्रा का समापन किया जिसके बाद मांगलिक भवन पर समस्त ग्रामीनजनो ओर समाजजनों को भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। महाराणा प्रताप की जयन्ती में  राजेंद्रसिंह गौड़, चन्दनसिंग गेहलोत, राजा टांक, विक्रम टांक, अर्पित गौड़, विजय टांक, जितेंद्र टांक, लोकेंद्र टांक, गणपत राठौड़, विजेंद्र टांक, दिनेश टांक, भुरू गुर्जर, मानसिंग डामोर, प्रेमसिंग डामोर, रमेश भुर्जी डामोर, पिंटू डावर, कलसिंग डामोर, मोतेसिंग टांक, गोलू राठौड़, समस्त राजपूत समाज और समस्त ग्रामीनजनो के साथ समस्त समाज के लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.