सरफराज खान@उमरकोट
सांसद गुमानसिंह डामोर के गृह गांव उमरकोट में श्रीमद भागवत कथा के सरस्वती पुत्र श्री श्री १००८ महामंडलेश्वर श्री उत्तम स्वामी जी महाराज ने उमरकोट में प्रथम बार आगमन पर प्रवचन देकर ग्रामीणों का जीवन धन्य कर दिया। सरस्वती पुत्र श्री स्वामी जी ने कहा आखों से अंधा समझ सकता है, अक्ल से अंधा नही। महाभारत क्यू और कैसी हुई उसका आकलन किसी साधारण मनुष्य के बस में नही ।
