चालक की लापरवाही से ट्रक प्रतीक्षालय के शेड में फंसा
मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
आम्बुआ बस स्टैंड क्षेत्र में बालक कन्या प्राथमिक विद्यालय के बाहर बने यात्री प्रतीक्षालय के शेड में कल लगभग 11 बजे एक ट्रक चालक की लापरवाही से फंस जाने से घंटों परेशानी उठानी पड़ी। भील सेना के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल एवं कांग्रेस कार्यकर्ता सारिक खान द्वारा थाने पर सूचना दी जाने के बाद पुलिस विभाग ने मोर्चा संभाला तथा बार-बार लग रहे जाम को हटाने का प्रयास करते हुए यातायात बहाल किया बाद में ट्रक को थाने पर ले जाया गया।
