आदिगुरु शंकराचार्य की जयंती के उपलक्ष्य में हुआ एकात्म पर्व का आयोजन

0

झाबुअ लाइव डेस्क

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा आदि गुरु शंकराचार्य की जयंती के उपलक्ष्य में एकात्म पर्व का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ में किया गया । मुख्य वक्ता पूर्व प्राचार्य एवं इतिहासविद् डॉ. केके त्रिवेदी थे। विशेष अतिथि पंडित गणेश शंकर उपाध्याय, केवीके झाबुआ से कृषि वैज्ञानिक डॉ. चंदन कुमार थे। अध्यक्षता महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष और मध्यप्रदेश शासन में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त भरत बैरागी ने की।

प्रमुख वक्ता त्रिवेदी ने कहा आदिगुरु शंकराचार्य ने मात्र 8 वर्ष की उम्र में संन्यास ग्रहण किया। इन्होंने अपना पूरा जीवन वनवासियों के बीच में व्यतीत करते हुए उनके जीवन में आध्यात्म और सनातन धर्म का प्रचार  प्रसार  किया। पंडित गणेश शंकर उपाध्याय ने बताया आदिगुरु ने चार दिशाओं में चार मठों की स्थापना की, जो कि आज भी आध्यात्म के लिए काम कर रहे है। राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरत बैरागी ने कहा आदिगुरु ने विभिन्नता में एकता की स्थापना की।  आपने समाज की कुरीतियों को दूर किया और समाज और देश को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया। आपने सभी युवाओं को इंगित करते हुए देश में स्वामीजी जैसे युवाओं को तैयार होने को कहा। इससे पूर्व  जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक जय दीक्षित ने स्वागत भाषण दिया। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य, बीएसडब्ल्यू एंव एमएसडब्ल्यू के छात्र छात्राएं और मेंटर्स उपस्थित रहे। संचालन राजेश वैरागी ने किया। आभार ब्लॉक समन्वयक तोलिया डामोर ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.