आदिवासियों की हत्या के विरोध में जिला कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

0

आलीराजपुर। मप्र मे जब से भाजपा सरकार काबिज हुई है, तबसे पूरे प्रदेश में जंगलराज चल रहा है, गरीब, शोषित आदिवासियों पर जुल्म, ज्यादती और अत्याचार की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। भाजपा सरकार आदिवासी, गरिब, सर्वहारा वर्ग कि विरोधी है। आदिवासियो पर अत्याचार और अमानवीयता प्रदेश सरकार के इसारे पर हो रही है। सिवनी जिले मे गोमांस तस्करी की शंका मे आदिवासी समाज के दो लोगो की पीट पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। यह सब कारनामा भाजपा के अनुवांशिक संगठन बजरंग दल, विहिप से जुड़े लोगो द्वारा किया गया है। इसलिए इस मामले की उच्च स्तरीय सीबीआई जांच कराकर दोषीयो को कड़ी सजा दी जाना चाहिए। 

उक्त बाते जिला कांग्रेस कमेटी के पुर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल ने सिवनी जिले की घटना मे दो आदिवासियों की मौत के विरोधस्वरुप ज्ञापन सोपने के पुर्व कार्यकर्ता सभा को संबोधित करते हुए कही। इसके पूर्व कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता सिनेमा चोराहे स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर इकठठा हुए। यहां से सभा पश्चात कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता वाहन के माध्यम से कलेक्टोरेट कार्यालय पहूँचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मप्र भाजपा सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधी एसडीएम लक्ष्मी गामड को सौंपा। पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल ने सिवनी जिले की घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटना से संपूर्ण आदिवासी समाज में व्यापक रोष व्याप्त हे। हत्याकांड के दोषियो के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही हो और परिवार सदस्यों को एक करोड़ रुपया मुआवजा राषि तथा परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। इसके पुर्व नेमावर मे इस तरह की घटना हो चुकी है। आदिवासियो पर अत्याचार और अमानवीयता प्रदेश सरकार के इषारे पर हो रही है। प्रदेश मे अराजक्ता, जुल्म, ज्यादति करने वाली भाजपा सरकार को बरर्खास्त किया जाए। इस अवसर पर मप्र महिला कांग्रेस महामत्री सेना पटेल, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई, शहर कांग्रेस अध्यक्ष चितल पंवार, कांग्रेसी नेता लईक भाई, जहिर मुगल, खुर्शिद अली दिवान, सुरेष सारडा, दोलत बोकडिया, सुरेंद्रसिह चोहान, सोनू वर्मा, जितु देवडा, ईरफान मंसुरी, जितु अजनार, राहुल ठकराव सहित बडी संख्या मे कांग्रेसी नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.