नानपुर। दाऊदी बोहरा समाज के द्वारा आज बोहरा मरकज पर ईदुल फितर का पर मनाया। ईद का खुतबा सैय्यदना साहेब के भेजे हुवे प्रतिनिधि नाशिक से पधारे मुल्ला मुर्तजाभाई परवेज़ ने पढ़ाया। साथ ही ईद की मसर्रत पर मजलिस भी की गई। जिसकी सदारत जनाब मुल्ला मुर्ताजाभाई ने की मजलिस में शैख अकबरभाई मर्चेंट, मुल्ला कैजारअली दाऊदी, शैख शब्बीर नोबल, मुल्ला ताहेर मर्चेट, मुल्ला हुसैनी राज, मुल्ला खुजैमा राज, इकबाल राज, फखरुद्दीन मर्चेट, सज्जाद राज, मोहम्मदी मर्चेट, शाकिर हुसैन जाना, हुसैनी मर्चेंट, खुजेमा मर्चेंट, शब्बीर खयड़ी, हुजैफा मर्चेट, सहित सम्पूर्ण समाज ने शिरकत की।
