अखिल विश्व गायत्री परिवार ने निकाली विशाल कलश यात्रा व सदग्रंथ शोभायात्रा

0

लवनेश गिरी गोस्वामी @ थांदला रोड

आज से हिंगलाज माता मंदिर नौगांवा पर आयोजित होने वाले 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव के उपलक्ष में अखिल विश्व गायत्री परिवार नौगांवा द्वारा विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा परमार फलिया नौगांवा स्थित गायत्री मंदिर से गांव के मुख्य मार्गो से होती हुई हिंगलाज माता मंदिर नौगांवा पहुंची। इस बीच गांव में जगह जगह पर कलश यात्रा का स्वागत किया गया। वही भीषण गर्मी को देखते हुए गांव के धर्म प्रेमी लोगों द्वारा शरबत की भी व्यवस्था की गई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में बच्चियों व महिलाओ ने कलश धारण कर धर्म लाभ लिया।

हिंगलाज माता मंदिर नौगांवा पर 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव 1 मई रविवार से 4 मई बुधवार तक आयोजित होना है। जिसमें 2 मई सोमवार को सामूहिक जाप, प्रज्ञायोग व्यायाम, देव पूजन, गायत्री महायज्ञ, कार्यकर्ता गोष्ठी, युग संगीत प्रवचन, 3 मई मंगलवार को सामूहिक जाप, प्रज्ञायोग व्यायाम, गायत्री महायज्ञ, विभिन्न संस्कार, युग संगीत प्रवचन और 4 मई बुधवार को सामूहिक जाप, प्रज्ञायोग व्यायाम, गायत्री महायज्ञ, संस्कार, पूर्णाहुति व भोजन प्रसादी एवं टोली की विदाई समारोह का आयोजन किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.