अनूठी पहल: सीसी रोड़ के भूमिपूजन के लिए सफाई कर्मचारियों को बनाया मुख्य अतिथि; किया सम्मानित…

0

सलमान शैख@ झाबुआ Live
आज फिर पेटलावद में एक अनूठी पहल देखने को मिली। दरअसल, पेटलावद के वार्ड क्रमांक 6 से 9 तक का सीसी रोड और यू सेट नाली निर्माण का भूमि पूजन कार्यक्रम था। सबसे पहले वार्ड पार्षद सहित अध्यक्ष और तमाम अधिकारी कर्मचारियों ने गांधी चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद भूमिपूजन कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में वैसे तो मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष, सीएमओ और पार्षद को रहना था, लेकिन उन्होंने एक सकारात्मक पहल की ओर वार्ड में ही रहने वाले के सफाई संरक्षक आदेश फतरोड व उनकी पत्नी मुन्नी बाई फतरोड को मुख्य अतिथि बनाया गया। बता दे कि ये दोनो पति-पत्नी वार्ड में प्रतिदिन रोड व नालियों की सफाई करते है। सबसे पहले वार्ड पार्षद श्रीमती मंगला शंकरलाल राठौड़ ने दोनों कर्मचारियों को तिलक लगाकर उन्हें सम्मानित किया और उनके वस्त्र साफा भेंट कर भूमि पूजन कर करवाया।
भूमि पूजन विधि पंडित पंकज नंदन दवे ने संपन्न कराई।
गौरतलब है कि सीसी रोड व नाली निर्माण का कार्य वार्ड 6 से 9 के शनि मंदिर तक किया जाना है इसकी लागत 65 लाख है। इस कार्य की शुरुआत शनिवार के दिन शनिश्चरी अमावस्या पर की गई है। इन दोनों वार्ड का कार्य जल्द से जल्द हो ताकि यह वार्ड स्वच्छ व सुंदर दिखे। इन कार्यों को देखते हुए वार्डवासियों में भी खुशियों का माहौल देखा गया। वार्ड रहवासी उमेश राठौड़ का कहना है बारिश के समय वार्ड के रोड पर पानी भरा रहता था जिससे आने जाने वाले लोग अपनी बाइक से निकलते थे जिससे वह पानी उड़कर हमारे घरों तक आ जाता था, लेकिन अब सीसी रोड होने से रोड स्वच्छ और सुंदर दिखेगा आमजन को भी बारिश के समय कोई परेशानी नहीं होगी। इस दोरान नपा अध्यक्ष मनोहरलाल भटेवरा, सीएमओ अशोक चौहान, पार्षद मोहन मेड़ा, प्रकाश मुलेवा, गंगाराम राठौड़, दिलीप जैन, विपिन सोनी, नारायण राठौड़, रोनक भंडारी, नंद किशोर राठौड़, कन्हैयालाल राठौड़, शंकर लाल राठौड़, बाबूलाल राठौड़, महेश राठौड़, चंदू राठौड़ आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.