वैश्विक महामारी कोरोना काल मे दिवंगत हुई आत्माओ के मोक्ष हेतु सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ का होगा आयोजन
शालु रामसिंह मुणिया @परवलिया
परवलिया- वैश्विक महामारी कोरोना में दिवंगत हुए ग्राम व आसपास के दिवंगत लोगों के मोक्ष हेतु सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ का आयोजन दिनांक 01 से 07 मई 2022 तक किया जा रहा है।आयोजक समिति के सदस्य दिनेश पाटीदार ने बताया कि विगत वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना के चपेट में आने से कई लोग दिवंगत हुये थे।
ग्रामवासियों द्वारा विगत दिनों भगवान श्री रणछोड़ राय मंदिर पर बैठक आयोजित कर निर्णय लिया था कि कोरोना काल में दिवंगत हुई आत्मा के मोक्ष के लिए सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन करने का निर्णय लिया। उक्त श्रीमद् भागवत कथा निमित्त व्यास पंडित श्री राजेश नागर पिपलोदा खेड़ी (रतलाम) वाले के मुखारविंद से होगा। आयोजक समिति के सदस्यों ने सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा स्थान रणछोड़राय मंदिर में उपस्थित होकर सभी भक्त जनों से प्रतिदिन अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की गयी।