थांदला। 14वर्षों के वनवास के पश्चात होगा भव्य मंदिर निर्माण होगा, भ्रांतियों के चलते हुए विवाद के चलते हुए विवाद का सामाजिक सदभाव एवम मैत्री के समापन हुआ है, 250वर्ष पूर्व भक्त मलुक दास महाराज द्वारा किए गए मंदिर निर्माण को ab भव्य स्वरूप मिलेगा, 250वर्ष जिस सदभाव के साथ भगवान ऋषभ देव एवम भगवान नरसिंह का मंदिर निर्माण किया था, जो की हमेशा कायम रहेगा। उक्त व्यक्तव्य मुनि राज पियूष चंद्र विजय जी महाराज सा द्वारा कही।
