शासकीय परिसर में धर्मांतरण को बढ़ावा देने का आरोप, सौंपा ज्ञापन

0

झाबुआ लाइव डेस्क

थांदला  नगर के समीपस्थ ग्राम परवलिया में शासकीय स्थान पर धर्मांतरण गतिविधियों को प्रसारित किए जाने पर जनजातीय संगठन सहित परवलिया ग्राम वासियों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने तहसील कार्यालय पहुंच अनुविभागीय अधिकारी थांदला को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में आरोप लगाया की उप स्वास्थ्य केंद्र परवलिया में पदस्थ एएनएम शोभना निनामा ने अपने भतीजे का धर्मांतरण होने का विशेष आयोजन उप स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित किया। शासकीय संपत्ति का दुरुपयोग करने के साथ-साथ धर्मांतरण को प्रचारित करने का कार्य करने का आरोप ज्ञापन के माध्यम से लगाया गया। आरोप  लगाया कि उक्त कार्य से जनजाति संस्कृति पर भी दुष्प्रभाव पड़ रहा है। ज्ञापन में कहा 19 अप्रैल को शोभना निनामा द्वारा अपने भतीजे विनीत निनामा का धर्मांतरण कार्यक्रम शिक्षक सुधीर निनामा के साथ स्थानीय उप स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित किया गया तथा यहीं से झापादरा के धर्म विशेष स्थान तक जुलूस भी निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग भी सम्मिलित हुए। ज्ञापन देने वालों ने मांग की है कि शासकीय संपत्ति का दुरुपयोग, धर्मांतरण गतिविधियों का संचालन एवं जनजातीय संस्कृति पर दुष्प्रभाव फैलाने वाली गतिविधियों का संचालन करने वाली एएनएम को उप स्वास्थ्य केंद्र परवलिया से स्थानांतरित किया जा कर इनके प्रति आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उचित कार्यवाही की जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.