भगोर। आज ग्राम में श्री राम नवमी के शुभ अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ।इस शोभा यात्रा के प्रणेता ग्राम नवापाडा भंडारिया के करण महाराज एवं ग्राम की जनता रही। गौरतलब है कि समीपस्थ ग्राम नवापाड़ा भंडारिया में माताजी एवं वेसिंह देव जी का मंदिर है जहां पर रोजाना भक्ति भाव के कार्यक्रम हुआ करते हैं। यहां पर नवरात्रि भी भव्य रुप से मनाई जाती है । प्रति मंगलवार को बाबा के द्वारा लोगों की सुनवाई की जाती है। यहां मंगलवार भक्तों की सैकड़ों की संख्या में भीड़ लगती है। यह आज के समय में ग्राम में प्रचलित एवं मान्यता प्राप्त मंदिर बन चुका है।
