झाबुआ लाइव के लिए राणापुर से मयंक गोयल की रिपोर्ट-
जैसे भागवत सप्ताह के दिन बढ़ते जा रहे है वैसे वैसे पाण्डाल भरता जा रहा है। आज की कथा में 108 अर्पणानन्दजी ने कहा श्रीमद् भागवत ऐसी वेतरणी (नदी) है, जहां शेर ओर गाय एक साथ पानी पीतें है। भगवत कथा में क्या उच ओर क्या नीच सभी एक समान है। आज की कथा में भगवान श्री कृष्ण की रासलीला गोवर्धन पर्वत लीला, माखनचोरी, कंस वध ऐसी कथाएं झांकी के साथ प्रस्तुत की गई। नन्द बाबा के यहाँ उत्सव मनाया गया, राधाकृष्ण का चरित्र चित्रण ओम सोनी, एवं उनकी पत्नी ने किया। आज के सम्मान में विधायक शान्तिलाल बिलवाल शिवगंगा के महेश शर्मा जी, विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल, माहेश्वरी समाज, दिगम्बर जैस समाज, ब्राम्हण समाज सें अरून्धती महिला मण्डल, दिशा बेन, कुन्दनपुर से निहालचन्दजी आदि लोगों ने शल श्री फल भेंटरक अर्पणानन्दजी का सम्मान किया।