झाबुआ। विगत 21 जनवरी को प्रभारी कलेक्टर एवं जिपं सीइओ अनुराग चोधरी ने कलेक्टर कार्यालय झाबुआ के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन एवं शासन की योजनाओं में स्वीकृत लोन प्रकरणो की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। मुख्य मंत्री आवास मिशन की समीक्षा में स्वीकृत एवं वितरित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि नर्मदा, झाबुआ ग्रामीण बैंक काकनवानी ब्लाक थांदला शाखा को प्रदाय लक्ष्य के विरूद्ध शाखा के माध्यम से आज पर्यन्त किसी भी प्रकरण में वितरण नहीं करवाया गया है। इस पर अत्यंत नाराजगी जाहिर की एवं शासन की अति महत्वाकाक्षी इस योजनान्तर्गत जिले के गरीब पिछडे हितग्राहियो को लाभान्वित किये जाने हेतु लक्ष्यो की पूर्ति करने में अनावश्यक विलम्ब की स्थिति अत्यन्त ही खेदजनक है।इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए शाखा प्रबंधक को प्रभारी कलेक्टर अनुराग चोधरी ने नोटिस जारी कर तीन दिवस में स्पष्टीकरण मांगा है एवं वरिष्ठ कार्यालय को भी इस संबंध में अवगत करवाया जाकर बैंक अधिनियमों में प्रावधानिक दिशा निर्देशो के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु लिखा है। बैठक में एलडीएम प्रीतेष पाण्डे, विभागों के अधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थिति थे।
Trending
- त्रिलोकेश्वर महादेव मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाया
- 18 वर्षीय युवक की लाश नाले में मिलने से गांव में फैली सनसनी
- छेड़-छाड़ की घटना के बाद मेघनगर में तनाव
- ग्रामीणों ने मिलकर स्टाप डेम के गेट की जगह लगाई मिट्टी से भरी बोरी
- युवा चिंतन शिविर भोपाल में गायत्री परिवार आलीराजपुर ने लिया ’11 आंदोलन’ के लक्ष्य पूर्ण करने का संकल्प
- शराब से भरा ट्रक खाई में गिरा
- हवा के साथ हुई बारिश ने कपास की फसल को पहुँचाया नुकसान
- जघन्य सनसनीखेज गंभीर प्रकरणों की समीक्षा बैठक संपन्न
- भागवत सप्ताह के प्रथम दिन निकली भव्य कलश और शोभायात्रा
- वाहनों के विशाल काफिले और सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ संगीता सोनी पहुंची प्रदेश कार्यालय