श्रीमती सब्बू गेंदालाल डामोर को भ्रष्टाचार के चलते दोषी पाए जाने पर कलेक्टर ने प्रधान/सरपंच पद से किया पृथक । झाबुआ जिला पंचायत अध्यक्ष की सासू माँ, जनपद पंचायत अध्यक्ष थांदला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष की धर्मपत्नी है सरपंच श्रीमती डामोर
Jhabua Live Desk
काकनवानी/झाबुआ- झाबुआ जिले की थांदला जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत काकनवानी की प्रधान/सरपंच श्रीमती सब्बू गेंदालाल डामोर को भ्रष्टाचार के चलते कलेक्टर जिला झाबुआ ने पद से पृथक कर दिया है । आपको बता दे कि जिला पंचायत झाबुआ की अध्यक्षा श्रीमती शांति राजेश डामोर की सास (माताजी) व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तथा जनपद पंचायत थांदला के अध्यक्ष श्री गेंदाल डामोर की धर्मपत्नी ग्राम पंचायत काकनवानी में काबिज थी इनका परिवार पिछले 30 वर्षों से काकनवानी ग्राम पंचायत के सरपंच पद पर काबिज थे । ज्ञात हुई थी ग्राम पंचायत काकनवानी में लंबे समय से एक क्षत्रिय पंचायत मैं राज रहा है इस दौरान कई बार भ्रष्टाचार के शिकायतें मुख्यमंत्री पंचायत मंत्री को ग्राम पंचायत के सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि की जा रही थी। जांच में दोषी पाए जाने पर कलेक्टर झाबुआ में पद से पृथक करने का आदेश आज जारी कर दिया।