झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट – संकीर्तन गुंज से नगर मे धर्म गंगा बह रही है। श्री वैकुण्ठधाम गुरुद्वारा एवं श्री नरनारायण मंदिष्शांति आश्रम में चल रहे संकीर्तन से पुरा नगर धर्म मयी हो गया है। पद्मावती तट स्थित सरस्वतीनंदन स्वामी भजनाश्रम वैकुण्ठधाम गुरुद्वारा मे नाम अखण्ड नाम संकीर्तन सप्ताह का आयोजन चल रहा है। विभिन्न स्थानों से धर्मलाभ लेने पहुंचे भक्त जनों एवं भजन मंडलियों सुमधुर भजनों के साथ ‘‘ जय जय सरस्वती नंदन स्वामी ,सरस्वती नंदन स्वामी गुरुदेवा ’’ अखण्ड नाम संकीर्तन किया जा रहा है। अवसर पर मंदिर परिसर आकर्षक विद्युत सज्जा एवं विराजित प्रतिमाओं का आकर्शक श्रंगार भी किया जा रहा है। प्रातः 6 बजे, 9 बजे एवं रात 9 बजे महाआरती की जा रही है जिसमे बडी संख्या मे गुरु भक्तों द्वारा शांमिल होकर धर्मलाभ लिया जा रहा है। आयोजन की पूर्णाहुती रविवार को होगी जिसमे पादुका पुजन, महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन होगा। नर नारायण मंदिर , शांति आश्रम मे भी ’सीता राम सीता राम सीता राम जय बजंरगी पवन कुमार’’ का अखंड संकीर्तन चल रहा है। नगर के श्रद्धालुओं एवं ग्रामीण भजन मंडलियों द्वारा संकीर्तन मे शामिल हो धर्मलाभ लिया जा रहा है। 10 दिवसीय संकीर्तन मे प्रात़ः एवं संध्या के समय महाआरती एवं नरनाराण भगवान का आकर्शक श्रंृगार किया जा रहा है।
Trending
- तेंदुए के हमले से फॉरेस्ट जवान हुआ घायल
- प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया, हिन्दू संगठन ने किया विरोध
- जीवरी घाटी और माही पुल पर पथराव की वारदात, हमलावर फरार
- मोहर्रम पर ढोल ढमाकों के साथ निकला ताजियों का जुलूस
- श्रावण से पहले शिव भक्ति में डूबा जोबट नगर, 20 किमी लंबी नगर परिक्रमा शुरू
- वॉटर टैंक के अंदर गिरी गाय, गौसेवकों ने रस्सी के सहारे बाहर निकाल कर दिया उपचार
- हरियाली महोत्सव के तहत थाना जोबट के परिसर में किया पौधारोपण
- अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर हुआ विशेष कार्यक्रम, योजनाओं की जानकारी दी
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर काम का बढ़ता बोझ, मानदेय और उत्पीड़न का सवाल
- संघर्ष से सफलता तक : बालिका गृह की बेटियों ने जीता अंतर्राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में स्वर्ण
Prev Post
Next Post