अमरसिंह बागुल @ उदयगढ़
आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिह के निर्देशानुसार उदयगढ़ थाना परिसर में नायब तहसीलदार व थाना प्रभारी पी एस डामोर के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई जिसमे नगर के व्यापारी का सामाजिक संगठन एवं पत्रकार गण उपस्थित रहे । नायब तहसीलदार द्वारा आगामी त्यौहार जैसे महाशिवरात्रि भगोरिया पर्व शीतला, सप्तमी, होली, धुलेटी एवं समस्त हिंदू त्यौहार होने वाले हैं जिसमें किसी भी तरह की व्यवधान उत्पन्न ना हो इसी को ध्यान में रखते हुए व्यापारीगण को समझाइस देते हुए कहा की आप पुलिस एवं प्रशासन को सहयोग करें एवं हर परिस्थिती से हमे अवगत कराएं जिसके चलते कानून व्यवस्था सुचारू रूप से बनाई जा सके । हम सब का दायित्व है की हम सभी धर्म, परिवार व नगर में शांति को बनाये रखे साथ ही सभी भाई बहन एवं समाज सभी पर्व बड़े धूमधाम उल्लास के साथ मनाएं । हम आशा करते हैं इस जनजागरूक बठैक में व्यापारी व सामाजिक संगठनो का सहयोग प्राप्त होगा । थाना प्रभारी द्वारा समस्त भाई बंधुओं से अपील की है की सुरक्षा की दृष्टि से अपनी दुकानों के सामने सीसीटीवी कैमरे लगाकर रखें ताकि किसी भी तरह की कोई अनैतिक गतिविधिया नहीं हो सके वही कोई घटना घटित भी होती है तो सीसीटीवी के माध्यम से शरारती तत्वो की धरपकड की जा सके और हम अधिक सुरक्षा व्यवस्था बनाए रख सके । व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुभाष जैन, धर्मेंद्र राठौड़, मांगीलाल चौहान, उमेश सिसोदिया, कैरम सिंह मुवेल, शैतान मल राठौड, ग्राम रोजगार सहायक सुनील गहलोत, खलील मंसूरी, मंगरु आसिफ शेख सहित कई गणमान्य एवं व्यापारी बंधु सहित पत्रकार मित्र उपस्थित रहे।
