झाबुआ। प्रशासनिक अधिकारियों ने मेघनगर ब्लाक के ग्राम तलवली एवं ग्राम फुडतलाब में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से समस्याएं सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। चौपाल में ग्रामीणो से पूछा कि राशन मिलता है या नहीं, आंगनवाडी रोज खुलती है या नहीं, बंटवारे/नामांतरण के प्रकरण तो लंबित नहीं है। स्कूल में मध्यान्ह भोजन मिलता है या नहीं/ पेयजल की कोई समस्या तो नहीं है। पेंशन सभी को मिलती है या नहीं मुख्यमंत्री, इंदिरा आवास, कपिल धारा कूप की राशि तो शेष नहीं है।
अधूरे काम पूर्ण नहीं हुए तो सचिव से होगी वसूली
चौपाल में कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने अधूरे सभी काम पूर्ण करवाने एवं भुगतान करने के निर्देश दिये। काम का भुगतान नहीं होगा तब तक सचिव रोजगार सहायक एवं उपयंत्री के वेतन का आहरण नहीं किया जा सकेगा। ग्राम पंचायत में जितने भी अपूर्ण कार्य है सचिव 31 मार्च तक पूर्ण करवाये। यदि कार्य पूर्ण नहीं हुए तो सचिव से कार्य पर हुए व्यय की वसूली की जाएगी। ग्राम तलावली में मनेरगा के कार्यो का भुगतान सात दिवस में करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री आवास मिशन के सभी हितग्राहियों को आवास की किश्त का भुगतान करवाने के निर्देश दिए। ग्राम फुटतालाब में ग्रामीणो ने दिसम्बर माह का खाद्यान्न नहीं मिलने की शिकायत की इस पर कलेकटर डॉ. अरूणा गुप्ता ने फूड इस्पेक्टर को फटकार लगाते हुए दिसम्बर एवं जनवरी माह का खाद्यान्न एक साथ वितरित करवाने के निर्देश दिये। यदि खाद्यान्न का वितरण दो दिवस में नहीं किया तो फुड इन्सपेक्टर को निलंबित करने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक कलसिंह भाभर, अपर कलेक्टर दिलीप कपसे, संयुक्त कलेक्टर मण्डलोई, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण शकुन्तला डामोर,एसडीएम थांदला बालोदिया, सीईओ सहित जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
Trending
- ट्रक और बाइक की भिड़ंत में एक बालिका की मौत
- थांदला-मेघनगर रोड तीन दिन रहेगा बंद…जानिए क्या है कारण
- प्रभारी मंत्री संपतिया उइके आलीराजपुर आएंगी
- विधायक डॉ. विक्रांत ने दी टैंकरों की सौगात, इन गांवों में बांटे पानी के टैंकर
- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इस दिन करेंगे जिला कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन
- तीन दिन पहले लापता हुई महिला का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला
- शहर के नमन को मिलेगा क्रिकेट अकादमी में प्रवेश, मंत्री नांगर सिंह चौहान ने किया सम्मान
- बेनी नदी पर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी, पूर्व कैबिनेट मंत्री व राज्यसभा सांसद ने 1 घंटे के मशक्कत बाद निकलाया वाहन, किया निरीक्षण
- अज्ञात कारणों के चलते ग्राम अमलवानी में एक घर मे लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ी मोके पर।
- थाना जोबट क्षेत्र में शराब परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई, 85 लाख की शराब जब्त की
Next Post