इन नेताओं ने कलेक्टर से मिलकर बताई समस्याएं

0

आलीराजपुर से ब्यूरो चीफ फिरोज़ खान की रिपोर्ट

आलीराजपुर। कांग्रेसी नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को नवागत कलेक्टर राघवेन्द्रसिंह से मिला। जहां उन्होंने कलेक्टर का पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत कर जिले की जनसमस्याओं से अवगत कराकर हल करने का अनुरोध किया। प्रतिनिधि मंडल में अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, प्रभारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, कांग्रेसी नेता राजेंद्र टवली, खुर्शीद अली दीवान, युवा नेता तरुण मंडलोई, इरफान मंसूरी आदि मौजूद थे। कलेक्टर सिंह से चर्चा करते हुए विधायक पटेल एवं कांग्रेसी नेताओं ने बताया कि जिले मे जनसमस्याओं का अंबार लगा हुआ है। स्वास्थ्य, शिक्षा, सडक, बिजली, पेयजल के लिए आमजन जूझ रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी सुविधाओं की दरकार है, ग्रामीणजन शासन की योजनाओं से वंचित हो रहे है। नल-जल योजना के अंतर्गत बनाए जाने वाली पेयजल टंकियों का निर्माण घटिया स्तर पर किया जा रहा है। जिले के कई स्कूल शिक्षक विहिन होकर खाली पडे हुए है, वाल्टेज की समस्या से किसान वर्ग दुःखी है। जिले में सिकलसेल बीमारी का प्रकोप अधिक होने से ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाए जाने, जिला चिकित्सालय मे आपरेशन हेतु सर्जन की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा जिले में गरीब वर्गो को अभी दो माह का ही राशन दिया है उन्हें चार माह का राशन दिए जाने की बात कही। इस दौरान कलेक्टर सिंह ने प्रतिनिधी मंडल को विश्वास दिलाते हुए हर समस्या का शीघ्र निराकरण करने की बात कही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.